मुख्य समाचार
मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए मजदूर संघ इंटक ने किया विरोध प्रदर्शन….. एसईसीएल छाल उपक्षेत्र में मजदूरों का किया जा रहा शोषण- डी एल ग्वालवंशी
खबर वा विज्ञापन के लिए संपर्क करें 7697722376

जय जोहार इंडिया TV न्यूज सबसे तेज पोर्टल यूट्यूब चैनल
मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए मजदूर संघ इंटक ने किया विरोध प्रदर्शन….. एसईसीएल छाल उपक्षेत्र में मजदूरों का किया जा रहा शोषण- डी एल ग्वालवंशी
बोध दुबे जी की रिपोर्ट
जय जोहार इंडिया TV न्यूज पोर्टल यूट्यूब चैनल रायगढ़/धरमजयगढ़:- एडू : आज दिनांक 04 फरवरी को एसईसीएल उप क्षेत्रीय प्रबंधक के खिलाफ मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए एसईसीएल मजदूर संघ इंटक के द्वारा जमकर नारेबाजी की गई और नारा लगाते हुये एसईसीएल छाल उप क्षेत्रीय कार्यालय के सामने सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया गया l
एसईसीएल मजदूर संघ एसईकेएमसी इंटक के क्षेत्रीय अध्यक्ष डी एल ग्वालवंशी ने कहा कि छाल उपक्षेत्र में प्रबंधन द्वारा अपनी मनमानी किया जा रहा है मजदूर संघ की बात नहीं सुन रहे और हम मजदूरों के हित में कोई कार्य नहीं किया जा रहा है हमारे कर्मचारी भाई परेशान हैं,
आवास पूरी तरह जर्जर हो चुके हैं, आवासीय परिसर की ना तो साफ-सफाई की जा रही है और ना ही आवासों के मरम्मत पर ध्यान दिया जा रहा है जबकि संघ द्वारा प्रबंधन को कई बार ध्यानाकर्षण भी कराया गया है फिर भी प्रबंधन गहरी नींद में सोई हुई है छाल उपक्षेत्र में मजदूरों का शोषण किया जा रहा है और ना ही न्याय संगत काम हो रहा है इसी के विरोध में एवं मजदूरों के हितों के संरक्षण के लिए आज हम यहां सांकेतिक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और इंटक यूनियन न्याय का हक मिलने तक संघर्ष जारी रखेगी अगर फिर भी हमारी बात नहीं सुनी जाती है तो यह विरोध आगामी समय में क्रमबद्ध तरीके से रूप रेखा तैयार कर वृहद आंदोलन किया जायेगा l।

