मुख्य समाचार
खरसिया/पत्थलगांव सड़क निर्माण पर देरी, ग्रामीणों की बढ़ते समस्याओं को लेकर ग्रामीणों के साथ करेंगे चंद्रशेखरपुर ऐडू में चक्का जाम – महेन्द्र सिदार
देश विदेश के खबर के लिए बने रहे हमारे चैनल पर

जय जोहार इंडिया TV न्यूज पोर्टल यूट्यूब चैनल सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
खरसिया/पत्थलगांव सड़क निर्माण पर देरी, ग्रामीणों की बढ़ते समस्याओं को लेकर ग्रामीणों के साथ करेंगे चंद्रशेखरपुर ऐडू में चक्का जाम – महेन्द्र सिदार
जय जोहार इंडिया TV न्यूज पोर्टल यूट्यूब चैनल jaijoharindiatv.com धरमजयगढ़:-
रायगढ़ जिले के खरसिया पत्थलगांव 91 किमी की सड़क निर्माण का कार्य धरमजयगढ़ सब डिविजन का काम चालू किया गया है लेकिन धीमी गति से कार्य क़र रहे है इधर खरसिया सब डिविजन में 12 किमी में पर ध्यान नहीं दिया जा रहा जिसके लिए सर्व आदिवासी समाज के ब्लाक अध्यक्ष महेंद्र सिदार के नेतृत्व में ग्रामीण खरसिया छाल मार्ग की दुर्दशा के लिए शुक्रवार को एडू में चक्का जाम आंदोलन करेंगे क्योंकि छाल से खरसिया तक 12 किमी में एस ई सी एल की भारी वाहन के कारण यहाँ धूल डस्ट से लोगो की स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ रहा है यहाँ स्कूली बच्चों की स्वास्थ्य ख़राब होने के कारण परीक्षा में असर पड़ रहा है।
यहाँ के ग्रामीण सड़क की दुर्दशा को देखकर परेशान ही गये है और एडू में व्यापार पर गहरा असर पड़ा है क्योंकि एडू बाजार में आसपास के दर्जन भर से अधिक गांव यहाँ से आश्रित थे जो एडू चंद्रशेखरपूर आना बंद हो गया जिससे यहाँ की व्यापारी के परिवार का गुजारा चलना मुश्किल हो गया है,
खरसिया से आश्रित इस मार्ग के 30 किमी दूर तक के ग्रामीण है जो हॉस्पिटल कालेज रेल्वे स्टेशन बाजार के होते है जिससे ख़राब सड़क जाने के लिए मजबूर है इस सभी समस्याओं को लेकर ग्रामीणों के साथ मिलकर करेंगे चक्का जाम।।
उन्होंने एसडीएम कार्यालय पहुंच कर एसडीएम पटेल को ज्ञापन सौंपा है। और उन्हें समयाओ की अवगत कराया गया है, और जल्द निराकरण नहीं होने पर चक्का जाम करने की लिखित में दिए है और जिसकी संपूर्ण जावबदारी शासन प्रशासन के होगी ।।

