मुख्य समाचार
गोंडवाना आंदोलन को पुनः गांव – गांव से खड़ा करना होगा दादा हीरा सिंह मरकाम की आदर्श विचार पर चलाना होगा – अरविंद कुसरा गोंड
देश प्रदेश के खबर के लिए बने रहे हमारे चैनल पर

जय जोहार इंडिया TV न्यूज पोर्टल यूट्यूब चैनल सबसे तेज
गोंडवाना आंदोलन को पुनः गांव – गांव से खड़ा करना होगा दादा हीरा सिंह मरकाम की आदर्श विचार पर चलाना होगा – अरविंद कुसरा गोंड
जय जोहार इंडिया TV न्यूज पोर्टल यूट्यूब चैनल jaijoharindiatv.com धरमजयगढ़ :- दिनांक 15 मार्च 2024 दिन शुक्रवार को बनखेड़ी ब्लाक मैं सभा सम्बोधित करते हुए KGM नर्मदापुरम जिला अध्यक्ष अरविंद कुसरा गोंड ने कहा कि
गोंडवाना आंदोलन को पुनः गांव गांव से खड़ा करना होगा दादा हीरा सिंह मरकाम के विचारों पर चलना होगा और समाज कि महिलाओं की समस्या बताई जिसमें मुख्य बात शराब को लेकर कहा कि दारु कि बजह से घर मैं सुख शांति नहीं रहती और महिलाओं के साथ गली गिलोच होती है मर पीट होती हैं इस लिए हम को नाशा मुक्ति अभियान चलाना होगा।।

