मुख्य समाचार
मतदाता जागरूक रैली का आयोजन, नगर भ्रमण कर किया जागरूक…..लोगो की मिला समर्थन
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क

जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क सबसे तेज न्यूज चैनल
मतदाता जागरूक रैली का आयोजन, नगर भ्रमण कर किया जागरूक…..लोगो की मिला समर्थन
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क सबसे तेज न्यूज चैनल jaijoharindiatv.com:- विजयराघवगढ़ नगर परिषद के तत्वावधान में कटनी कलेक्टर अवी प्रसाद के मार्गदर्शन पर आज नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारियों ने मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया
जिसमे रैली नगर परिषद से होकर नगर के प्रमुख मार्गो व वार्डो का भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया वही नगर परिषद से आचार्य संहिता लगते ही नगर से राजनैतिक पार्टीयो के बैनर पोस्ट अलग कराए तथा चुनाव आयोग के नियमो का पालन करने की तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील वाहन के माध्यम से कराई जा रही है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी रामअवतार पटेल ने कहा की हर मतदाता अपने मत का उपयोग बिना डर भैय व लालच के करे मतदाता पर दवाब बनाना या डराना धमकाना कानून का उल्लंघन माना जाएगा ऐसी स्थिति मे कलेक्टर महोदय के मार्गदर्शन पर सम्बंधित व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
*शेरा मिश्रा पत्रकार विजयराघवगढ़ 9893793302* की रिपोर्ट

