मुख्य समाचार
धरमजयगढ़ ग्रामीण क्षेत्र में जल जीवन मिशन पूरी तरह फेल, 3 किलो मीटर दूर से पानी लाने को मजबूर….ग्रामीणों ने नेताओ पर लगाए गंभीर आरोप…..
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ ग्रामीण क्षेत्र में जल जीवन मिशन पूरी तरह फेल, 3 किलो मीटर दूर से पानी लाने को मजबूर….ग्रामीणों ने नेताओ पर लगाए गंभीर आरोप…..
रैरूमाखुर्द के अश्रित मुहल्ला सुगापारा के लोगो की कहना है कि नेताओ सरपंच bdc ddc विधायक सांसद सिर्फ चुनाव के समय आते है और देते सिर्फ आश्वासन
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क सबसे तेज:-धरमजयगढ़ ग्रामीण क्षेत्र में जल जीवन मिशन पूरी तरह फेल, 3 किलो मीटर दूर से पानी लाने को मजबूर रैरूमाखुर्द के आश्रित मुहल्ला सुगापारा के लोग, विधायक सिर्फ चुनाव के समय जा के देते आश्वासन। 21वीं सदी में भी लोग पीने का शुद्ध पानी के लिए तरस रहे हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं धरमजयगढ़ विकासखण्ड के रैरूमाखुर्द पंचायत के आश्रित मुहल्ला सुगापारा का, इस मुहल्ले वासियों को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है।
ग्रामीण महिलाओं को 2 से 3 केलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ रहा है। ग्रामीणा ने बताया कि शादी विवाह में पानी के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, वहीं 3 किलोमीटर देर जाकर भी एक हेण्ड पंप के भरोसे में पूरा गांव है। ऐसा लगता है कि धरमजयगढ़ विकासखण्ड में जल जीवन मिशन योजना पूरी तरह फेल हो गया है, गांव-गांव में जल जीवन मिशन के तहत चल तो लगा है पर नल से एक बूंद पानी नहीं निकल रहा है, जिसका नतीजा है कि रैरूमाखुर्द के ग्रामीणों को बूंद-बुंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है।
बाइट:- 1 सत्नी बाई मांझी ग्रामीण महिला
वहीं ग्रामीणों ने बताया कि पंच-सरपंच से लेकर सचिव के पास खुद गुहार लगाये हैं कि मुहल्ले में पानी की कोई उपाय कर दे लेकिन किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया जिसके कारण काम धाम छोड़कर पानी के लिए कई किलोमीटर दूर चलकर आना पड़ता है, वहीं ग्रामीणों ने बताया कि पानी के लिए झगड़ा भी हो जाता है, आज तक किसी ने हमारी बात नहीं सूनी है, शासन-प्रशासन को चाहिए कि हमारे मुहल्ले वासियों के लिए एक हेण्ड पंप लगा दे ताकि हम लोगों को कई किलोमीटर दूर से पानी लाना ना पड़े।
बाइट:- 2 सामारू पीडि़त ग्रामीण
गांव में पानी कि व्यवस्था नहीं होने से महिलाओं को सबसे अधिक परेशानियां उठाना पड़ रहा है, क्योंकि 2 से 3 किलो मीटर दूर से पैदल चलकर पानी लाना पड़ रहा है, ग्रामीण महिलाओं ने बाताये कि यहां सिर्फ पीने का पानी का ही समस्या नहीं है नाहने धोने के लिए भी सुगापारा में कोई व्यवस्था नहीं है,
चुनाव के समय नेता आते हंै और बड़ी-बड़ी बात करके हम ग्रामीणों से वोट मांग लेते हैं और कहते हैं इसबार जीतने के बाद सबसे पहले आप लोगों के लिए पानी की व्यवस्था करूंगा लेकिन जीतने के बात नेता जी का दर्शन ही नहीं होता है।
बाइट :- 3 आधा बाई ग्रामीण महिला
हमने सरपंच बीडीसी डीडीसी विधायक लालजीत राठिया एवम् सांसद तक कई बार ग्रामीणों ने पानी के लिए गुहार लगाते रहे लेकिन कोई जनप्रतिनिधि ग्रामीणों की एक ना सुनी, ग्रामीणों ने सभी जनप्रतिनिधियो पर आरोप लगाया कि सिर्फ चुनाव के समय ही वोट मांगने आते हैं उसके बाद 5 साल तक नेताओ कहां गुम हो जाता है पता ही नहीं चलता है। स्थानीय प्रशासन को चाहिए कि ग्रामीणों की समस्या को दूर करने के लिए कम से कम सुगापारा में एक हेण्ड पंप की व्यवस्था कर देना चाहिए।।।
विज्ञापन

