मुख्य समाचार
रायगढ़ की महिलाओं को नर्स की नौकरी लगाने के नाम पर ठगी,आरोपी महिला रायपुर से गिरफ्तार
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
रायगढ़ की महिलाओं को नर्स की नौकरी लगाने के नाम पर ठगी, आरोपी महिला रायपुर से गिरफ्तार
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क:- रायगढ़:- रायगढ़ की पांच महिलाओं को स्टाफ नर्स की नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाली महिला को चक्रधरनगर पुलिस द्वारा रायपुर के अमलीडीह क्षेत्र में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है जिसे आज धोखाधड़ी के अपराध में न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।
यह है मामला:– धोखाधड़ी को लेकर पंजरीप्लांट में रहने वाली बीना पटेल ने 9 अप्रैल को रिपोर्ट दर्ज कर बताई कि वह मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में कलेक्टर दर पर स्टाफ नर्स का काम कर रही है। इसकी शोभना दास निवासी रायपुर से परिचय हुआ । शोभना एम्स रायपुर में नौकरी करना बताकर इसकी नौकरी एम्स रायपुर में स्टाफ नर्स की नौकरी लगने की बात बोली और जिसके लिये डेढ़ लाख रुपए की मांग की । बीना ने जनवरी 2024 में अपने खाते से 25,000 शोभना के खाते में ट्रांसफर की थी।
रायगढ़ की अन्य महिलाओं से भी की ठगी:-
बाद में बीना पटेल को पता चला कि शोभना दास ने जान परिचय के चंदारानी तिर्की, गुरमनिया बेक, अमिया तिर्की, महिमा पाव से नौकरी लगाने के नाम पर 4,53,000 रूपये की ठगी की है और उन्हें रूपये वापस नहीं की है। तब शोभना से अपना पैसा वापस मांगने पर वह टालमटोल करने लगी।
रायपुर के न्यू राजेंद्र नगर से किया गिरफ्तार:–
आरोपिया पर अपराध क्रमांक 183/2024 धारा 420 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया । आरोपिया की पतासाजी/गिरफ्तारी के लिए रायपुर भेजा गया । चक्रधरनगर पुलिस की टीम ने आरोपिया के ससुराल खमतराई इलाके में दबिश दी, जहां आरोपिया नहीं मिली और देर रात न्यू राजेन्द्रनगर थानाक्षेत्र के अमलीडीह से शोभना दास को हिरासत में लेकर रायगढ़ लाया गया।
पूर्व में भी खा चुकी है जेल की हवा:– पूछताछ में आरोपिया ने बीना पटेल समेत रायगढ़ की 5 महिलाओं को स्टाफ नर्स की नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करना स्वीकार किया है। इसके पहले भी आरोपिया रायपुर की लड़कियों को स्टाफ नर्स की नौकरी का झांसा दी थी जिसमें खमतराई पुलिस आरोपिया को चालान कर जेल भेजा गया था।
ठगी की रकम से किया उधार चुकता:- आरोपिया ने ठगी के रकम को अपने खर्च और उधारी लेनदेन में चुकाना बताई है । चक्रधरनगर पुलिस द्वारा आरोपिया के दो बैंक अकाउंट को सीज किया गया तथा आरोपिया शोभना दास पति सुमित दास 38 साल अमलीडीह रायपुर को धोखाधड़ी की अपराध में न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।।
विज्ञापन

