मुख्य समाचार
छाल रेंज अंतर्गत कई हाथियों की दल कर रहे विचरण…. ग्रामीणों में दहशत की माहौल….वन विभाग सक्रिय
जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
छाल रेंज अंतर्गत कई हाथियों की दल कर रहे विचरण…. ग्रामीणों में दहशत की माहौल….वन विभाग सक्रिय
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क 13 मई 2024, दिन सोमवार :-
धरमजयगढ़ वनमंडल के छाल रेंज अंतर्गत कई गांव के जंगल में हाथियों की झुंड विचरण कर रहा है, वही छाल रेंजर मस्कुल्ले भी उच्च अधिकारियों की शेत्र की स्थिति से अवगत करा रहे है, और छाल रेंज के सभी वन विभाग के कर्मचारीयो को सचेत कर ग्रामीणों को हाथीयों के बारे में अवगत कराने और हाथीयों से बचाव के उपाय को सभी से साझा करने की निर्देश भी दिए है।।

वही वन विभाग द्वारा सक्रियता से अपना शोशल मीडिया एवं कोटवार के जरिए हाथियों विचरण की जानकारी साझा कर रहे हैं।।
जैसे :-
समस्त ग्रामवासियों को सूचित किया जाता है कि पुरूंगा जंगल में 18 हाथी जामपाली, कीदा, पुरूंगा के बीच, बेहरमार जंगल में 1 नर हाथी मांझीडेरा के आसपास, गली मार जंगल में 7 हाथियों का दल खर्रा के आसपास के जंगलों में विचरण कर रहे हैं कोइ भी जंगल की ओर आवागमन ना करें,

कोई भी कार्य हेतु जंगल की ओर ना जावे तेंदू पत्ता अपने खेत टिकरा के आसपास ही तोड़े । जानकारी सबको बताएं अपनी एवं सबकी सुरक्षा करें।
नाका कीदा

