मुख्य समाचार
श्रीजी इंफ्रा की पांच गाड़ियों जब्त पर 15 दिन बीत जाने के बाद भी क्रेशर में रॉयल्टी चोरी पर कोई कार्यवाही आखिर क्यों नहीं???
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
बिना रॉयल्टी ले जा रही गाड़ियों पर कार्यवाही पर क्रशर को अभयदान
श्रीजी इंफ्रा की पांच गाड़ियों जब्त पर 15 दिन बीत जाने के बाद भी क्रेशर द्वारा रॉयल्टी चोरी पर कोई कार्यवाही आखिर क्यों नहीं???
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क- रायगढ़- खरसिया से धरमजयगढ़ होते हुए पत्थलगांव तक रोड का निर्माण श्रीजी इंफ्रा कंपनी कर रही है, मार्ग में मिट्टी, रेत और गिट्टी का भी इस्तेमाल हो रहा है।
श्रीजी इंफ्रा के ठेका कंपनी द्वारा धरमजयगढ़ में ही सुनील कुमार अग्रवाल (एल.एल.पी.) आ. रामदास अग्रवाल, निवासी चांदनी चौक रायगड जिला रायगढ़ (छ.ग.)
ग्राम बांसजौर तहसील धरमजयगढ में खसरा नंबर 1316/1क/8 हेक्टेयर 2.0230 में साधारण पत्थर का क्रेशर खदान स्वीकृत शासन द्वारा किया गया है जहां क्रशर से बिना रॉयल्टी पर्ची के गिट्टी का परिवहन कर रही है।
खनिज निरीक्षक आशीष गढ़पाले ने 4 मई को क्षेत्र में जांच की हाईवा क्रमांक सीजी 04 पीडी 1293, सीजी 04 पीसी 5752, सीजी 04 पीडी 1291, सीजी 04 पीडी 1292 और सीजी 04 पीसी 1279 को रोककर जांच की। पांचों गाड़ियों में गिट्टी लोड मिली जो सुनील कुमार अग्रवाल के क्रशर से लाई जा रही थी। किसी में भी रॉयल्टी पर्ची नहीं था, सभी वाहनों को जब्त कर धरमजयगढ़ थाने के सुपुर्द किया गया है।
राजस्व हानि कर रहे सुनील कुमार अग्रवाल पर कब होगी कार्यवाही ???
आपको बता दे की खनिज विभाग द्वारा सिर्फ श्रीजी इंफ्रा के पांच गाड़ियों पर की कार्यवाही किया गया पर वही गिट्टी जो सुनील कुमार अग्रवाल के क्रेशर से अवैध रूप से राजस्व की चोरी कर रहे खदान के संचालक के ऊपर कार्यवाही नही किया गया आखिर क्यूं रसूखदार को खनिज विभाग द्वारा अभयदान दिया जा रहा है क्या सुनील कुमार अग्रवाल के द्वारा राजस्व हानि करने को लेकर कार्यवाही करेगा रायगढ़ खनिज विभाग यह भी एक बड़ा सवाल….?
बिना टीपी के खनिजों का अवैध परिवहन कर राजस्व हानि पहुंचाई जा रही है। पीडब्ल्यूडी के सड़क निर्माण में भी बिना रॉयल्टी खनिज का उपयोग हो रहा है। जबकि बिना क्लीयरेंस के बिल पास नहीं किया जा सकता।
हमारे संवाददाता द्वारा रायगढ़ खनिज उप संचालक राजेश मालवे को फोन के माध्यम से संपर्क कर मामले के बारे में जानना चाहा पर उनके द्वारा फोन रिसीव नही किया गया, अगर अधिकारी किसी का फोन ही नही उठाएंगे तो कार्यवाही तो बहुत दूर की बात है…..!!

