मुख्य समाचार
नल जल योजना के तहत हो रहे कार्य में ठप…. ग्रामीणों है बेहाल…..मजदूर ने लगाया गंभीर आरोप….क्या अंतिम छोर में बसे ग्रामीण के यही हाल…..??
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
नल का काम ठप और तीन माह होने के बावजूद मजदूरी का भुगतान नहीं
नल जल योजना के तहत हो रहे कार्य में ठप…. ग्रामीणों है बेहाल…..मजदूर ने लगाया गंभीर आरोप….क्या अंतिम छोर में बसे ग्रामीण के यही हाल…..??
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क:- रायपुर/कोरबा:- कोरबा जिला के जनपत पंचायत करतला क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खुटाकुडा में कुछ दिन पहले नल जल योजना के तहत घरों में नल और पानी टंकी निर्माण का काम शुरू किया था।
वही हमारे न्यूज के साथी को ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया की ठेकेदार क लापरवाही के कारण अचानक से घरों में निर्माण हो रहे नल और पानी टंकी का कार्य बंद किया गया है। निर्माण कार्य बंद पड़े लगभग तीन माह हो गया है, जिससे ग्रामीणों को शासन द्वारा संचालित नल जल योजना की लाभ नही मिल पा रही है, और भारी गर्मी में भी पानी की समस्या से जूझ रहे है।
ग्रामीण मजदूरों की आरोप है की नल और पानी टंकी पर काम किए मजदूरों को आज तक मजदूरी का भुगतान भी नही किया गया है।
मजदूरों ने आरोप लगाया की पेटी ठेकेदार को मजदूरी का भुगतान के लिए फ़ोन करने पर गोल मटोल कर दे रहा है।
हैरान की बात ये है की ठेकेदार का नाम पता और स्वीकृत राशि का कोई बोर्ड भी नहीं लगाया गया है।
हलाकी अभी तक इस विषय पर कोई अधिकारी या ठेकेदार से संपर्क नही हो पाया है, उनसे मिलकर ही पता चलेगा की ग्रामीणों की आरोप में कितना हकीकत है।
कोरबा जिले की अंतिम छोर होने के कारण प्रशासन की नजर से दूर है।। क्या इसलिए ग्रामीणों की मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है। ये तो जांच के बाद अधिकारी ही बता सकते है।

