मुख्य समाचार
आदिवासी राठिया कंवर समाज के नवनिर्वाचित सांसद विधायक की आज दोपहर में स्वागत अभिनंदन समारोह चंद्रशेखरपुर ऐड़ू में आयोजित
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
आदिवासी राठिया कंवर समाज के नवनिर्वाचित सांसद विधायक की आज दिनांक 15 जून को दोपहर 2.30 pm से स्वागत अभिनंदन समारोह चंद्रशेखरपुर ऐड़ू में आयोजित
रायगढ़/धरमजयगढ़ :- उक्त स्वागत् एवं अभिनन्दन समारोह में आप सभी सगाजन अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनावे
डॉक्टर श्री राम राठिया जी (आदिवासी समाज सुधारक) ने मीडिया को बताया की राठिया कंवर समाज के छत्तीसगढ़ में एक सांसद और दो विधायक निर्वाचित हुए है, जो की हमारी समाज के लिए गौरव की बात है, समाज की ओर से आज दोपहर में उनको स्वागत एवम् अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया है।
इसी खुशी में हमारे राठिया कंवर समाज के कुल देवता ठाकुर देव देवरास चंद्रशेखर पुर एडू में स्वागत अभिनंदन समारोह आयोजित की जा रही है। जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित हैं।
,
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ लोकसभा से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़कर श्री राधेश्याम राठिया जी पहली बार सांसद बने है,
वही धरमजयगढ़ विधानसभा से लगातार से तीन बार कांग्रेस पार्टी की टिकट पर विधायक बने है श्री लालजीत सिंह राठिया जी।
कोरबा जिले के रामपुर विधानसभा से पहली बार कांग्रेस पार्टी के टिकट पर विधायक बने श्री फूलसिंह राठिया जी ।।
इन तीनो राठिया कंवर समाज से आते है जिनको उनके समाज द्वारा अभिनंदन किया जायेगा।।

