मुख्य समाचार
नव निर्वाचित सांसद राधेश्याम राठिया को उनके गृह ग्राम पहुंच कर भारतीय कोयला मजदूर संघ रायगढ़ ने बधाई दी
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
नव निर्वाचित सांसद राधेश्याम राठिया को उनके गृह ग्राम पहुंच कर भारतीय कोयला मजदूर संघ रायगढ़ ने बधाई दी
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क आज दिनाक 12/06/24 को सुबह रायगढ़, संसदीय क्षेत्र के नवनिर्वाचित माननीय सांसद महोदय श्री मान राधेश्याम राठिया जी को उनके गृह ग्राम छर्रा टागर जाकर भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ रायगढ़(, भारतीय मजदूर संघ )के कार्यकर्ताओं द्वारा ऐतिहासिक जीत की, पुष्प गुछ एवं अंग वस्त्र से सम्मान करते हुए हार्दिक शुभकामनाएं बधाई दिए।
इसकी जानकारी भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ रायगढ़ क्षेत्र के महामंत्री ननकी राम साहू ने दी और रायगढ़ क्षेत्र की स्वर्णिम विकास के लिए एवं समस्याओं का निदान करने के लिए महोदय से आग्रह किये और विशेष कर छाल क्षेत्र के मुख्य समस्या छाल से खरसिया रोड की जर्जर हालत के संबंध में अवगत कराए महोदय द्वारा , हमारी बातों को गंभीरता से लेते हुए समस्याओं का निदान एवं , क्षेत्र का सर्वांगीण विकास , का आश्वासन देते हुए छाल खरसिया रोड की सुधार करने हेतु, संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किए ।
भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ , रायगढ़ क्षेत्र के अध्यक्ष बेनू प्रकाश गबेल्, महामंत्री, ननकी राम साहू, मदन कुमार सिदार, कृष्ण कुमार चंद्रा, सुरेंद्र कुमार यादव ,भूपेंद्र कुमार पैकरा, कन्हैया लाल सोनी , घनश्याम चंद्रा,बीरबल दास, लंबोदर साहू, राधेश्याम कोल, कार्यकर्ताओं द्वारा उनका आभार व्यक्त किया गया।।

