मुख्य समाचार
भैरुंदा पुलिस ने कॉन्बिंग ग़स्त के दौरान 12 स्थाई एवं 02 गिरफ़्तारी कुल 14 वारंटियों को किया गिरफ्तार
जय जोहार इंडिया TV न्यूज

जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
भैरुंदा पुलिस ने कॉन्बिंग ग़स्त के दौरान 12 स्थाई एवं 02 गिरफ़्तारी कुल 14 वारंटियों को किया गिरफ्तार
धार्मिक भावना को आहत करने संबंधी अपराध में फरार एक आरोपी भी किया गिरफ्तार
गिरफ्तारशुदा वारंटियो को किया न्यायालय पेश
*भैरुंदा से विक्की वरिवा की रिपोर्ट*
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क
वरिष्ठ अधिकारीगण के निर्देशानुसार स्थाई, गिरफ्तारी वारंटियों, फरार आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए भैरुंदा पुलिस स्टाफ के व्दारा मुखबिर तंत्र सक्रिय कर दिनांक 16.06.2024 को कॉम्बिंग गश्त कर 14 वारंटियों को विधिवत गिरफ़्तार किया जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग एवं एसडीओपी श्री दीपक कपूर के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी भैरुंदा घनश्याम दांगी के नेतृत्व में चार टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा सुनियोजित तरीके से दिनांक 15.06.2024 को रात्रि मे काम्बिंग गश्त की गई जिसमे थाना भैरुंदा क्षेत्रान्तर्गत रहने वाले 07 स्थाई वारंटी 12 स्थाई वारंटी ,01 मो0 अरशद पिता मो0 हनीफ उम्र 26 साल निवासी भैरुंदा , 02- अकबर खा पिता आदम खाँ निवासी भैरुंद ,03- रामहीत पिता रामप्रसाद मीणा उम्र 60 साल निवासी ग्राम हाथीघाट , 04- चम्पालाल पिता अनोखीलाल धनवारे उम्र 64 साल निवासी ग्राम हाथीघाट ,05- गोविन्द सिहं पिता प्रभुलाल मीणा उम्र 50 साल निवासी ग्राम हाथीघाट , 06- रामकृष्ण पिता गुलाब सिहं कुशवाह उम्र 32 साल निवासी ग्राम हाथीघाट , 07- प्रकाश पिता रामचन्द्र कुशवाह उम्र 38 साल निवासी ग्राम हाथीघाट , 08- शंकरलाल पिता रामसिहं निवासी ग्राम बालागाँव ( दो स्थाई वारंट ) , 09- धर्मेन्द्र परते पिता मंगल सिहं परते उम्र 24 साल निवासी सुआपानी , 10- देवलाल उर्फ देवराम पिता मुलचंद तुमराम उम्र 40 साल , 11- स्थाई वारंटी इस्ताक पिता उस्मान निवासी गौडी मोहल्ला लाडकुई एवं 02 गिरफ्तारी वारंटी 01- संतोष साहू पिता धनराज साहू निवासी भैरुंदा, 02- नसीफ खान पिता सऱीफ खाँ निवासी भैरुंदा को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
इसके साथ ही अप क्रमांक 296/24 के फ़रार आरोपी सलीम खान पिता नूर मोहम्मद खान निवासी सर्वहारा कालोनी भैरुंदा के निवास स्थान पर दबिश दी गई जिन्हे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
*सराहनीय योगदानः-* उनि पूजा राजपूत, उनि श्याम कुमार सुर्यवंशी, उनि राजेश यादव, सउनि सुंदर लाल सरयाम, प्रआर0 237 रामशंकर परते, प्रआर0 283 धर्मन्द्र गुर्जर, प्रआर0 628 हरिशंकर कीर, प्रआर.163 महेन्द्र सिंह, आर0 439 राजीव मोरप्पो, आर0 जितेन्द्र मीणा, आर0 818 दीपक जाटव, आर0 शशांक साहू, आर0 277 आशीष बारेला, आर0 481 विनोद, आर. 559 रविन्द जाट ,आर0 547 आनन्द गुर्जर, आर0 25 जितेन्द्र कीर, आर0 538 रितेश तोमर, आर0 578 पवन जाटं, आर.750 अनिल सोदे का सराहनीय योगदान रहा है।

