मुख्य समाचार
पत्थलगांव तरफ से वापस आ रहे कार अनियंत्रित होकर पलटी, कार सवार दो व्यक्ति घायल
जय जोहार इंडिया TV न्यूज

जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क,
पत्थलगांव तरफ से वापस आ रहे कार अनियंत्रित होकर पलटी, कार सवार दो व्यक्ति घायल
अनीता राठिया की रिपोर्ट
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क:- दिनांक 16 जून 2024 सूत्र से मिली जानकारी रायगढ़ जिले के कापू थाना क्षेत्र से एक खबर सामने आई है, आज दोपहर को कुमरता गांव के ग्रामीण लोग अपने कुछ कार्य से पत्थलगांव तरफ गए हुए थे,

जो साम को लगभग 5 बजे वापस आ रहे थे की कापू डोकरी गोढ़ी के पास अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गई , जिससे
कार सवार व्यक्ति घायल हो गए है. जिसे उपचार के लिए पत्थलगांव हॉस्पिटल ले जाया गया है।

