मुख्य समाचार
रेट माफियाओं के हौसले बुलंद, बिना रॉयल्टी के प्रतिदिन हो रहे सैकड़ों गाड़ी परिवहन, खनिज विभाग की उदासीनता हुआ उजागर्
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क

जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
रेट माफियाओं के हौसले बुलंद, बिना रॉयल्टी के प्रतिदिन हो रहे सैकड़ों गाड़ी परिवहन,
खनिज विभाग की उदासीनता हुआ उजागर्
जितेन्द्र पांडे जी की लेख
खबर विस्तार से- जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क- जिला सारंगढ़ – बिलाईगढ के जिला मुख्यालय से महज बीस किलोमीटर दूर जैतपुर के महानदी से रेत उतखन्नान का काम शासन के नियमों को ताक मे रख कर बिना रायल्टी के जोर शोर से चल रहा है,
यहाँ यह बतान जरूरी है कि महानदी के एक तठ पर जैतपुर जो वर्तमान सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के अंतर्गत आता है और नदी का वर्तमान जांजगीर जिला का क्षेत्र है बता दे की करही घाट और महानदी के किनारे मैरोनी घाट से रेत माफियाओ का काम जोर सोर से चल रहा है ताज्जुब इस बात का है कि दोनो हि जिला जांजगीर और सारंगढ़ कुछ हि दूरी पर इस तरह यह अवैध कारोंबार् आखिर किसकी सह पर चल रहा है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार् रेत घाट पर मनमानी रेट से पैसा लिया जाता है और रात -दिन बेफिक्र रेतो का परिवहन ट्रेक्टर और हाइवा से किया जा रहा है कभी कभार जाजगीर जिला प्रशासन तो कभी सारंगढ़ जिला प्रशासन एक दो गाड़ियों का चालान बना कर खानापूर्ति करती नजर आती है,
पर ताज्जुब इस बात का है कि यह अवैध कारोबार आखिर इस तरह कब तक चलता रहेगा यहाँ हम शासन-प्रशासन से ये जानना चाहते है कि बिला रायल्टी के इस तरह परिवहन किसके दम पर किया जा रहा है आये दिन सड़को पर तेज् रफ्तार् रेत से भरे ट्रेक्टर और हाइवा चल रहा है जिससे सड़क किनारे बसे आसपास के गांव और आवागमन करने वाले सैकड़ो लोगो को परेशानियों का सामना दिन-रात करना पड़ रहा है,और दुर्घटना होने और जान -माल की हानि का अंदेशा हमेशा बना रहता है
अब देखना इस बात का है की कब तक शासन -प्रशासन अपनी कुम्भकरणी नीद से जगता है और इस तरह के अवैध कार्यो पर कार्यवाही करता है ??

