मुख्य समाचार
शासकीय हाई स्कूल पोतरा में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव ….कई जनप्रतिनिधि हुए शामिल
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क

जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
शासकीय हाई स्कूल पोतरा में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव ….कई जनप्रतिनिधि हुए शामिल
रिपोर्टर शशि भूषण सिदार लैलूंगा
जय जोहार इंडिया TV न्यूज़ :- रायगढ़ जिले के लैलूंगा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पोतरा जिसमे नरसिंह सिदार ने बच्चों की उत्सुकता के लिए 10 वीं में प्रथम स्थान आने वाले बच्चों को 5000 रु प्रतिवर्ष देने के लिए उद्बोधन किए

विद्यालय के शाला समिति अध्यक्ष/प्राचार्य टीकाराम गुप्ता, श्रीमती कमला मिरी,व्याख्याता कुमारी जयश्री टेकाम व्याख्याता, कुमारी टिकेश्वरी साहू व्याख्याता, एवं ग्राम पंचायत पोतरा के बी.डी.सी. नरसिंह सिदार जी ग्राम पंचायत पोतरा सरपंच मनमोहन सिदार, उपसरपंच जनार्दन प्रधान, पंच मनीराम चौहान व मिडिल स्कूल शाला समिति अध्यक्ष राकेश चौधरी व गांव के गण ने नागरिक उपस्थित रहे।।

