
जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
रोज स्कूल आए और मन लगाकर करें पढ़ाई-डीईओ बाखला
जय जोहार इंडिया TV न्यूज रायगढ़, 28 जून 2024/ को जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी.बाखला विकासखंड खरसिया के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय रानीसागर के निरीक्षण में औचक रूप से पहुंचे। इस दौरान विद्यालय में प्रवेश उत्सव हेतु आवश्यक तैयारी कर ली गई थी, नवागंतुक बच्चों को तिलक-रोली लगाकर उनका स्वागत कराया जा रहा था।
जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा नव आगंतुक बच्चों के माथे पर तिलक रोली लगाकर उनका विद्यालय में स्वागत किया गया। सभी छात्रों को पाठ्य पुस्तक एवं गणवेश का वितरण जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा स्वयं के हाथ से किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा मुख्यमंत्री महोदय के संदेश का वाचन कर सभी छात्रों को सुनाया गया साथ ही उन्हें नए शैक्षणिक सत्र की बधाई देते हुए ध्यान लगाकर लगन से अध्ययन करने का संदेश दिया गया।
इंस्पायर अवार्ड हेतु राज्य स्तर पर चयनित मॉडल निर्माण करने वाली कक्षा 8 वीं की छात्रा अंजली नगेशिया को उनके मॉडल के लिए बधाई एवं शुभकामना देकर प्रोत्साहित किया गया। पुरस्कार स्वरूप जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा अपनी कलम छात्रा को भेंट की गई। इस दौरान विद्यालय के प्रधान पाठक, शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं विकास खण्ड स्त्रोत केंद्र समन्वयक प्रदीप कुमार साहू उपस्थित रहे।

