मुख्य समाचार
अदानी पावर रायगढ़ प्रभावितों के मंशा विरुद्ध कर रही विस्तार – नगर महासचिव सीएसआर मद एवम नौकरी से धोखा पर लंबी लड़ाई लड़ेंगे – सम्पत चौहान
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क

जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
अदानी पावर रायगढ़ प्रभावितों के मंशा विरुद्ध कर रही विस्तार – नगर महासचिव
सीएसआर मद एवम नौकरी से धोखा पर लंबी लड़ाई लड़ेंगे – सम्पत चौहान
आलोक स्वर्णकार की लेख,
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क रायगढ़ जिला स्टील सिटी के साथ प्राकृतिक सौंदर्य के लिए भी जाना जाता था परंतु विडंबना है की उद्योग जैसे प्रदूषण के अजगरों ने उसकी सुंदरता को निगल लिया है उक्त बातें रायगढ़ के असंतुलित उद्योग विस्तार को देखते हुए कांग्रेस नेता और पर्यवरण बचाओ संघर्ष समिति के सदस्य सम्पत चौहान जी ने प्रेस के माध्यम से कहा है।
श्री चौहान ने यह भी कहा की अनवरत अनैतिक तथा प्रशासनिक सांठ गांठ से उद्योग और विस्तार पर स्थानीय प्रशासन पूरी तरह मूक दर्शक बन चुका है, जब हमारी जिला प्रशासन ही जिले की प्रदूषण और प्राकृतिक संसाधनों के दोहन पर मौन रहेगी तो आम जनता क्या करेगी, हम जिलेवासियों को कहीं से किसी प्रकार का न्याय नही मिल रहा जो निंदनीय है।
उन्होंने कहा की इसी क्रम में पुसौर ब्लॉक के सूपा – भंडार में स्थित रायगढ़ थर्मल पावर अदानी का उद्योग विस्तार भी आगामी 07 जुलाई को प्रस्तावित है जो पूरी तरह से अवैधानिक और गैर कानूनी है जिसका हम कड़ा विरोध करते हुए निरस्त करने की मांग करते हैं। उक्त प्लांट पहले से ही वायु प्रदूषण के साथ स्थानीय जल संपदा को भारी नुकसान पहुंचा रहा है साथ ही केंद्रीय पर्यावरण ने जिले को ग्रीन लैंड घोषित करते हुए जिले में उद्योग विस्तार पर रोक भी लगाई है परंतु सारे नियम को ताक में रखते हुए उक्त जनसुनवाई को कराया जा रहा है जो न्यायोचित नहीं है।
चौहान ने आगे बताया बड़े भंडार स्थित अदानी पावर कंपनी अपने पावर प्लांट की क्षमता में विस्तार के लिए जनसुनवाई की मांग कर रही है। इस विस्तार से कंपनी की मौजूदा क्षमता 1600MW से बढ़कर एक और 600MW की वृद्धि कर रही है जिसके लिए अधिक जल और कोयले की आवश्यकता होगी जिससे क्षेत्र के नदियों का पानी उपयोग में लाया जाएगा जी जल संकट को आमंत्रित करेगा, यही नहीं उक्त विस्तार के लिए मुख्यरूप से अधिक मात्रा में कोयले की आवश्यकता होगी जो हमारे जिले की खनिज संपदा का दोहन करके पूरा किया जायेगा।
कंपनी के इस विस्तार से रायगढ़ क्षेत्र की आधा दर्जन पंचायतों के गांवों पर विपरीत प्रभाव पड़ने की आशंका है। ग्रामीणों का मानना है कि इतने बड़े पैमाने पर उत्पादन के लिए लाखों लीटर पानी की आवश्यकता होगी, जिससे जल संसाधनों का भारी दोहन होगा।
यही नहीं कंपनी ने मुआवजा सहित स्थाई रोजगार जैसे पुराने वादे भी पूरे नही किए हैं जिससे स्थानीय युवक रोजगार के लिए भटक रहे हैं जो कंपनी के कुप्रबंधन को भी परिभाषित करता है।
कांग्रेस नेता ने विज्ञप्ति के माध्यम से आम लोगों से अपील की है की उद्योग विस्तार के खिलाफ वृहद रूप से जन आंदोलन करें जिससे की हमारे क्षेत्र की प्राकृतिक संसाधनों का दोहन ना हो और हमे स्वच्छ हवा पानी मिल सके इसके लिए चौहान ने रोक ना लगने पर न्यायालय के शरण में तक जाने की बात कहते हुए स्थानियों से भी सहयोग की अपेक्षा की है।।

