मुख्य समाचार
धरमजयगढ़- क्षेत्र के खाम्हार में दो मोटरसाइकल में हुई आमने सामने भिड़ंत, एक की पैर टूटा
जय जोहार इंडिया TV, रायगढ़ धरमजयगढ़-

जय जोहार इंडिया TV वेब पोर्टल भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
धरमजयगढ़- क्षेत्र के खाम्हार में दो मोटरसाइकल में हुई आमने सामने भिड़ंत, एक की पैर टूटा
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क 16 जुलाई 2024, रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ क्षेत्र से सड़क दुर्घटना की खबर सामने आ रही हैं यहां के ग्राम खम्हार में दो बाइक में आमने सामने भिड़ंत हो गई हैं। हादसा इतना गंभीर था की पारेमेर मोटरसाइकल चालक का पैर टूट गया हैं जिसे इलाज के लिए 112 की सहायता दे सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ लाया गया।
घटना के बारे में पूछने पर चोटिल व्यक्ति ने बताया की वह उसकी पत्नी और भाई के साथ पारेमेर से धरमजयगढ़ पैसे निकालने आ रहें थे। अचानक खम्हार के पास मोड़ पर सामने से आ रही मोटरसाइकल से टक्कर हो गई। जिसके बाद सभी सड़क पर ही गिर गए।

