मुख्य समाचार
सर्व आदिवासी समाज/अ.ज.जा.कर्मचारी संघ का आगामी 09 अगस्त 2024 विश्व आदिवासी दिवस की तैयारी पर बैठक संपन्न….
छत्तीसगढ़, रायगढ़ लैलूंगा

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
सर्व आदिवासी समाज/अ.ज.जा.कर्मचारी संघ का आगामी 09 अगस्त 2024 विश्व आदिवासी दिवस की तैयारी पर बैठक संपन्न….
शशि सिदार की खास रिपोर्ट
जय जोहार इंडिया TV रायगढ़ जिला के लैलूंगा विकासखंड में दिनांक 27/07/2024 को अ.ज.जा.कर्मचारी संघ व सर्व आदिवासी समाज का आगामी 09 अगस्त 2024 विश्व आदिवासी दिवस की तैयारी बैठक गोंड समाज भवन पाकरगांव (लैलूंगा) में रखा गया। जिसमें 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस को बड़ी धूमधाम से मनाए जाने की तैयारी पर चर्चा हुई।
उपस्थित सागज़नो समाज प्रमुखों ने विश्व आदिवासी दिवस को सफल बनाने के लिए अपने विचार एवं सुझाव रखा। तथा सर्व सहमति से प्रति शासकीय सेवक से विगत वर्ष की भांति निर्धारित , पूर्ववत सभी आठ जोन में सर्व आदिवासी समाज ने निमंत्रण देने का निर्णय लिया व सभी सदस्यों को दायित्व दिया, और कम से कम 20 हजार लोगों की भीड़ होने की आसंका जताये
और अगले वर्ष की भांति इस वर्ष धूम धाम से मानने का लिया निर्णय
इस बैठक में सर्व श्री अनत राम पैंकरा जी अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज लैलूंगा , नंदकुमार साय पैंकरा अध्यक्ष अ.ज.जा. कर्मचारी संघ लैलूंगा , भवन साय पोर्ते, बलराम सिदार, शेखर सिंह सिदार, सत्यनारायण सिदार,ईश्वर सिंह सिदार,रूप सिंह सिदार सत्यनारायण सिंह सिदार, संतोष कुमार पैंकरा, मनोज कुमार सिदार, कार्तिकेश्वर सिंह पैंकरा, राम लाल पैंकरा, शशि भूषण सिदार, जलंधर एक्का, अनिल कुमार पैंकरा, सुमन लकड़ा, देवचरण पैंकरा व शिवशंकर पैंकरा अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग लैलूंगा आदि समाज प्रमुखों उपस्थित रहे ।।

