मुख्य समाचार
संकुल केंद्र कटाईपाली सी में मनाया गया एफ एल एन शिक्षा सप्ताह
छत्तीसगढ़, रायगढ़ धरमजयगढ़ छाल

बोध दुबे जी की लेख जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
संकुल केंद्र कटाईपाली सी में मनाया गया एफ एल एन शिक्षा सप्ताह
रायगढ़, धरमजयगढ़, छाल : संकुल केन्द्र कटाईपाली ‘सी’ अंतर्गत आने वाले प्राथमिक विद्यालय कटाईपाली सी , लोटान, कंवरपारा, देऊरमार, डोंगाभोना माध्य. विद्यालय कटाईपाली सी, डोंगाभोना एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल कटाई पाली सी में भारत सरकार के द्वारा आयोजित
नवीन शिक्षा नीति के चार वर्ष पूर्ण होने पर बच्चों के शिक्षा गुणवत्ता स्तर में सुधार हेतु पूरे सप्ताह भर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमे टी एल एम दिवस, खिलौना कॉर्नर, खेल दिवस, सांस्कृतिक कार्यक्रम दिवस, कौशल एवम डिजिटल मीडिया विकास दिवस और अंत में सामुदायिक भागीदारी दिवस पूरे उत्साह के साथ सभी विद्यालयों में मनाया गया अंतिम दिवस में सभी विद्यालयों में बच्चों को न्योता भोजन खिलाया गया
प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय कटाईपाली सी के बच्चो को श्रीमती गौरी राजीव गुप्ता चारमार के द्वारा न्योता भोजन कराया गया अंतिम दिवस के कार्यक्रम में गांव के गणमान्य नागरिक पालक उपस्थित रहे और बच्चों का उत्साह वर्धन किए। कार्यक्रम पूरे गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ।।

