मुख्य समाचार
ग्राम पंचायत मल्हानवाड़ा में धूमधाम से मनाई गई 78 वें स्वतंत्रता दिवस,
मध्यप्रदेश नर्मदापुरम

अर्जुन सारसर की लेख – जय जोहार इंडिया TV, भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
ग्राम पंचायत मल्हानवाड़ा में धूमधाम से मनाई गई 78 वें स्वतंत्रता दिवस,
जय जोहार इंडिया TV
मध्यप्रदेश नर्मदापुरम जिला के ग्राम पंचायत के समस्त पंचगण ग्राम वासी द्वारा पंचायत भवन में ध्वजारोहण अभिवादन किया, साथ ही सभी ने तिरंगे झंडे को सलामी दी,
सरपंच श्रीमती मोरबाई पटेल, उप सरपंच श्री राकेश कुमार कीर, सचिव श्री हनुमत सिंह पटेल, सहसचिव श्री नरेश कुमार साहू, एवं समस्त पंचगण संतोष पटेल, जिला मीडिया प्रभारी अर्जुन सारसर, ग्राम कोटवार सोमनाथ मेहरा, आंगनबाड़ी सभी कार्यकर्ता है सहायिकाएं एवं ग्राम प्रमुखों सभी गण मान्य नागरिक उपस्थित रहे,
बड़े ही उत्साहित खुशियों के साथ स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त कार्यक्रम मनाया गया।।

