मुख्य समाचार
वनांचल क्षेत्र से सीतापुर(आमागोड़ा) की आदिवासी बेटी आंचल पोर्ते ने एम.बी.बी.एस. में हुई चयनित
छत्तीसगढ़,सीतापुर

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
वनांचल क्षेत्र से सीतापुर(आमागोड़ा) की आदिवासी बेटी आंचल पोर्ते ने एम.बी.बी.एस. में हुई चयनित
शशि नेताम की खास लेख लैलूंगा
छत्तीसगढ़ सीतापुर: वनांचल क्षेत्र ग्राम अमागोड़ा (बंशीपुर) सीतापुर की आदिवासी बेटी आंचल पोर्ते ने एम.बी.बी. एस. में चयनित होने पर क्षेत्र में खुशी की माहौल बनी हुई है उन्होंने , प्राथमिक , माध्यमिक व हाई स्कूल कार्मेल कानवेंट विश्रामपुर,जिला सूरजपुर में अध्ययन किए,

तत्पशात हायर सेकेंडरी भाटापारा गुरुकुल विद्यालय से 12 वीं उत्तीर्ण कर नीट परीक्षा अध्ययन के लिए एक वर्ष सामग्री जुटाने में ही लगा दिए। तत्पश्चात इन सब कठिनाई से अपना अध्ययन कर उन्होंने ऑनलाइन से पढ़ाई कर के सफलता प्राप्त करते हुए महासमुंद में एम. बी.बी.एस.पढ़ाई के लिए चयनित हुई और सफलता का श्रेय पिता – श्री जी. एस. पोर्ते जी संकुल शैक्षिक समन्वयक ब्लॉक- लखनपुर ,जिला- सरगुजा
माता – श्रीमती श्यामा पोर्ते जी ने अपना बेटी को उनके अध्यन में सहयोग रही एवम आंचल पोर्ते की दादाजी स्व. विशेश्वर सिंह पोर्ते पूर्व (जनपद पंचायत उपाध्यक्ष) की सपना संजोए रखे थे उन्होने ने भी उनके जमाने में उनके दादा जी प्रथम बी.एस.सी किए थे।

उनके ही सपना साकार किए,आंचल पोर्ते की बड़े दीदी चंचल पोर्ते जी सीड स्पेक्टर(सहायक जिला प्रमाणीकरण अधिकारी) रायपुर वहीं मुख्य भूमिका उनकी दीदी ही रही ।

आमागोडा के सभी परिवार जनों का सहयोग व मार्ग दर्शनर रहा।,छ.ग. सीएसी संघ छ ग एवम् सभी आदिवासी समुदाय से लोग बधाई देते हुए उनकी उज्ज्वल भविष्य की शुभ कामनाएं दिए हैं।।


