समस्या निपटाने के बदले लोगों की समस्या बढ़ा रहा नगर पंचायत धरमजयगढ़,
महिला नगर पंचायत अध्यक्ष के होते हुए वार्ड की महिला हो रही परेशान

नगर पंचायत धरमजयगढ़ घरों में नल कनेक्शन तो लगा दिया गया वही शाहपुर कालोनी वार्ड क्रमांक 2 की निवासी सुनीता हलधार के घर के नल में पानी तक नहीं पहुंचा वही नगर पंचायत से सुनीता हलधार को पंद्रह हजार तीन सौ रुपए का पानी के बिल का भुगतान नहीं होने को लेकर नोटिस भेजा गया,
जबकि सुनीता द्वारा नल में पानी नहीं आने की कई बार जानकारी नगरपंचायत में आकर दी गई थी। जानकारी बतादे कि भागीरथी नल जल योजना के अंतर्गत धरमजयगढ़ नगरपंचायत के 35 लाख रुपए राशि की लागत से सामग्री की खरीदी हुई जिसमें घरों में नल तो लगा दिया गया पर पानी नहीं पहुंच सकी। यह स्थिति नगर पंचायत की लापरवाही को उजागर करती है। सुनीता हलधार के घर में नल कनेक्शन होते हुए भी पानी की आपूर्ति न होना और फिर भी उन्हें भारी-भरकम पानी के बिल का नोटिस भेजा जाना, प्रशासनिक उदासीनता और अव्यवस्था का संकेत है। सुनीता हलधार द्वारा बार-बार नगर पंचायत को शिकायत करने के बावजूद समस्या का समाधान न होना, नागरिकों के अधिकारों का हनन है। नगर पंचायत को इस मामले की जांच करनी चाहिए ।अपनी समस्या लेकर आज लोक अदालत पहुंची सुनीता ।
*सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा होता है की नगर पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर विराजमान महिला अध्यक्ष के होते हुए भी वार्ड की महिला को दर-दर भटकना और परेशान होना पड़ रहा तो कार्यभार संभालने से लेकर अब तक का कार्यकाल कैसा रहा होगा??*


