
जय जोहार इंडिया TV
बस्तर संभाग मे आक्रोश रैली के रूप मे विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया!
बस्तर संभाग के कोटतरा ,जामबाहर किशनपूरी , गाडागौरी ,कांटागांव ,पर सोदा , जवरतरा जिसमें बस्तर क्षेत्र आदिवासी समाज एवं समाज के बिनु कांगे,ललित नरेटी,दुर्गा प्रसाद रावटे, संतोष मंडावी, रिया गोटा कंवल सिंह, पवन नेताम, मनीष नेताम,खम्महन नागवंशी एवं समस्त क्षेत्रवासी उपस्थित थे यह जानकारी सर्व आदिवासी समाज बस्तर मिडिया प्रभारी मनीष गंगवालने दिए ।


