शराबखोर पटवारी को लैलूंगा के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व ) सुश्री अक्षा गुप्ता ने की निलंबित…
जय जोहार इंडिया TV

जय जोहार इंडिया TV न्यूज पोर्टल यूट्यूब
हीरालाल राठिया की रिपोर्ट
शराबखोर पटवारी को लैलूंगा के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व ) सुश्री अक्षा गुप्ता ने की निलंबित…

लैलूँगा :- अनुविभागीय अधिकारी (रा.) सुश्री अक्षा गुप्ता ने तहसीलदार लैलूँगा से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार दिनांक 04 सितम्बर 2023 को शराब के नशे की हालत में पटवारी संजय भगत के द्वारा तहसीलदार लैलूँगा के साथ तहसील कार्यालय लैलूंगा में लोगों की उपस्थिति में अभद्र व्यवहार किया गया था । जिसके कारण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के प्रावधानों के तहत शराबी पटवारी संजय भगत को तहसीलदार नंद किशोर सिन्हा के द्वारा कार्यवाही करते हुए उसे पद से निलंबन करने हेतु अनविभागीय अधिकारी (रा.) समक्ष प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया था।
जिस पर अनुविभागीय अधिकारी सुश्री अक्षा गुप्ता के द्वारा उचित तथा कठोर कार्यवाही करते हुए शराबी पटवारी संजय भगत को निलंबित का परिक्रिया किया है, तीन दिवस के भीतर संतोस प्रद जवाब मांगा गया है । अन्यथा एक पक्षीय कार्यवाही करने की बात कही गई है । अब यह देखना होगा कि उपरोक्त शराब के नशे का आदि पटवारी संजय भगत के द्वारा क्या जवाब दिया जाता यह देखना बड़ा दिलचस्प होगा ।

