मुख्य समाचार
बच्चों द्वारा स्कूल बस के लिए दिन भर से भूखे प्यासे संघर्ष जारी, अभी तक कोई उच्च अधिकारी नहीं पहुंचे
छत्तीसगढ़, रायगढ़ धरमजयगढ़ छाल

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
बच्चों द्वारा स्कूल बस के लिए दिन भर से भूखे प्यासे संघर्ष जारी, अभी तक कोई उच्च अधिकारी नहीं पहुंचे
रायगढ़ जिले के छाल एसईसीएल क्षेत्र के प्रभावित बच्चों को स्कूल जाने के लिए बस की सुविधा नहीं हो पा रही है,
जिस समस्या को लेकर बच्चो द्वारा कई बार गुहार लगाया गया, फिर भी उनको ये सुविधा नहीं मिल पा रही है।
आज बच्चो सुबह से सड़क पर बैठ गए है, और अपने मांगो के लेकर प्रदर्शन कर रहे है।

