मुख्य समाचार
रायपुर प्रेस क्लब के चुनाव की तिथि घोषित…निर्वाचन अधिकारी ने जारी की समय….
Jaijiharindiatv.com

सबसे तेज न्यूज नेटवर्क jai johar India TV.com
रायपुर प्रेस क्लब के चुनाव की तिथि घोषित…निर्वाचन अधिकारी ने जारी की समय….
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क ३१/०१/२०२४ रायपुर:-रायपुर पत्रकारों की संस्था रायपुर प्रेस क्लब के चुनाव की आखिरकार घोषणा कर दी गई है। अपर कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी बीसी साहू ने इसकी सूचना जारी करते हुए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और कोषाध्यक्ष के एक-एक पद और संयुक्त सचिव के दो पदों के लिए निर्वाचन की तिथि जारी की है। चुनाव में हिस्सा लेने के लिए 2 फरवरी से नामांकन भरे जा सकेंगे। नाम वापसी और अभ्यर्थियों की सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद 17 फरवरी को मतदान कराया जायेगा।

