मुख्य समाचार
छत्तीसगढ़ पेंटर चित्रकार कल्याण संघ का बैठक हुआ सम्पन्न, विधायक लालजीत राठिया पहुंचे,
छत्तीसगढ़, रायगढ़, धरमजयगढ़, छाल, (कीदा)

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
छत्तीसगढ़ पेंटर चित्रकार कल्याण संघ का बैठक हुआ सम्पन्न, विधायक लालजीत राठिया पहुंचे,
धरमजयगढ़ :- अमृतेश्वर मंदिर वृन्दावन छाल में गुरुवार को छत्तीसगढ़ पेंटर चित्रकार कल्याण संघ के तत्वधान में प्रदेश स्तरीय बैठक कर पदाधिकारियों का शपथग्रहण कराया गया वही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया को बनाया गया कार्यक्रम के शुरुआत में मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर मुख्यातिथियों का पुष्प गुच्छों से स्वागत किया गया। वही कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए प्रदेश से आए पदाधिकारियों द्वारा अपने अपने विचार रखे गए साथ ही पेंटर चित्रकार कल्याण संघ के कलाकारों द्वारा कलाकारों के हित के विषय में एवं कलाकारों के कार्य में आने वाले समस्या के निराकरण के बारे में विस्तार चर्चा परिचर्चा किया गया, इसके बाद मंदिर अंदर बने आकर्षक चित्रकारी क्षेत्रीय कलाकारों रमेश, बबलू, रघुनारायण, भोजेश्वर, छोटू, जयराम, ओंकार, श्याम, के चित्रकारी को देखकर उन्हें सराहा गया।
कार्यक्रम के अंत में बाहर से आए सभी अतिथि कलाकारों को प्रदेश पदाधिकारियो द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया कार्यक्रम में किंग पेंटर (प्रदेश अध्यक्ष), चंद राम साहू (प्रदेश उपाध्यक्ष), प्रभात भगत (प्रदेश सचिव), रघु लाल राठिया (संभाग प्रभारी बिलासपुर), माया दास महंत (जिला अध्यक्ष रायगढ़), बबलू निषाद (जिला उपाध्यक्ष), योगेंद्र राठिया (जिला सचिव), श्याम कुमार राठिया (जिला कोषाध्यक्ष), रमेश कुमार राठिया (जिला अध्यक्ष कोरबा), माया राम राठिया (ब्लॉक अध्यक्ष), ललित राठिया (ब्लॉक अध्यक्ष), सत्यम महंत (ब्लॉक उपाध्यक्ष), मनोज राठिया (संगठन मंत्री), छोटेलाल राठिया (ब्लॉक कोषाध्यक्ष), लकेश्वर राठिया (मीडिया प्रभारी) एवं क्षेत्रीय सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे।।

