
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क सबसे तेज न्यूज चैनल सबसे पहले खबर आप तक….
मुख्ममंत्री की गृह जिला में हटाए गए..बीएमओ और फूड ऑफिसर को …
मुख्यमंत्री का गृह जिला होने के कारण लगातार विभागों में प्रशासनिक कसावट लाई जा रही है और व्यवस्था दुरुस्त करने के प्रयास हो रहे हैं। इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग में फेरबदल किया गया है। कांसाबेल की बीएमओ संध्या रानी टोप्पो हटाई गईं हैं।
अब उनकी जगह सर्जरी विशेषज्ञ डॉक्टर सिलबेस्टर तिर्की बीएमओ का प्रभार संभालेंगे।
इसी तरह फरसाबहार के फूड इंस्पेक्टर अलाउद्दीन खान भी हटाए गए हैं। खाद्य विभाग के कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए अब फरसाबहार में हेमप्रकाश भारद्वाज फूड इंस्पेक्टर होंगे।


