मुख्य समाचार
धरमजयगढ़ जनपत पंचायत में इस ग्राम पंचायत ने लिखी विकास की गाथा, कभी भी हो सकती है दुर्घटना… जिम्मेदार कौन ?? क्या शासन के पैसा हुआ दुरुप्रयोग ??
(कीदा) छत्तीसगढ़, रायगढ़, धरमजयगढ़

जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
धरमजयगढ़ जनपत पंचायत में इस ग्राम पंचायत ने लिखी विकास की गाथा, कभी भी हो सकती है दुर्घटना… जिम्मेदार कौन ?? क्या शासन के पैसा हुआ दुरुप्रयोग ??
जय जोहार इंडिया TV
रायगढ़ जिला पंचायत के जनपत पंचायत धरमजयगढ़ के ग्राम पंचायत बरतापाली से विकास की गाथा पे एक नजर
ग्राम पंचायत भवन था जर्जर.. लगातार बरसात के दिनों में भवन के अंदर हो रहा था पानी का सीपेज….जिम्मेदारों द्वारा पूर्व में भी कराया गया था रिपेयरिंग कार्य…. पर नहीं रुक सका सीपेज… तो जिम्मेदारों ने जर्जर भवन के ऊपर कर डाला शेड का निर्माण।
धरमजयगढ़ जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत बरतापाली का पंचायत भवन जो कि जर्जर हो चुका है जिसके छत के सरिए दिखाई दे रहे है जिसके बावजूद सरपंच और सचिव द्वारा जर्जर भवन के ऊपर दो लाख इनकियानब्बे हजार दो सौ रुपए की लागत से शेड का निर्माण कर शासन के राशि का दुरुप्रयोग किया गया।
आखिर जिम्मेदार अधिकारी या फिर साइड इंजीनियर कैसे जर्जर भवन के ऊपर शेड निर्माण कार्य के लिए परमिशन दे दिए, जर्जर भवन के ऊपर शेड निर्माण भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ गया प्रतीत हो रहा।।
ग्रामीणों की कहना है कि शासन की पैसा को दुरुपयोग किया गया ही। अगर उतनी पैसा की सही उपयोग की जाती तो छत को तोड़कर नया छत की निर्माण कराया जा सकता था। पर शासन की पैसा को पैसा की दुरुपयोग कर अगली पंचायत चुनाव के लिए सरपंच द्वारा तैयारी की जा रही है।।

