जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
नाबार्ड के सहयोग किसानो को लाईलीहुड का मिला प्रशिक्षण
खरसिया दिनांक 4/12/24को ग्राम तेंदुमुड़ी, कुकरीचोली और छोटे जामपाली में नाबार्ड के द्वारा संचालित जल ग्रहण परियोजना के अंर्तगत जन मित्रम के सहयोग से लाईवलीहुड के तहत गाय पालन के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया । उक्त प्रशिक्षण मे पशु पालन विभाग से श्री संजय कुमार पटेल A.V .F.O. मौजूद रहें, उन्होंने परियोजना क्षेत्र के किसानो को गाय पालन को बढ़ावा देने को कहा साथ ही देशी गाय को कृत्रिम गर्भधान करा कर अच्छी नस्ल की गाय पालकर दुग्ध उत्पादन करके बाजारों में अच्छी दामों मे बेच कर के अपनी अपनी आर्थिक आय मे सुधार पाने की बात बताई गई। गाय को समय समय पर टीका कारण कराने को प्रेरित किया गया ताकि जानवरों को होने वाले बीमारियों से छुटकारा पा सके। पशुओं के बाधने की जगह को साफ सुथरा रखना, और पौष्टिक आहार खिलाने की बात उपस्थित ग्रामीण किसानो को सुझाव दिया गया। गाय पालन से प्राप्त दुध को बाजारों मे किसान उत्पादकता समूह के माध्यम से सही दामों मे विक्रय करने की बात किया गया।
जल ग्रहण परियोजना क्षेत्र के उपस्थित किसानो को पशु पालन विभाग से आए संजय कुमार पटेल के द्वारा बकरी पालन के संबंध मे भी विस्तार पूर्वक बताया गया , ताकि किसानों को पशु पालन से अतरिक्त आमदानी हो सके। पशु पालन के साथ साथ मुर्गी पालन करके अपनी आर्थिक आय को बढ़ावा देने की बात किया गया । संजय कुमार पटेल जी के माध्यम से पशु पालन विभाग से मिलने वाले योजना के संबध में भी किसानो को जानकारी दिया गया।प्रशिक्षण उपरांत जल ग्रहण समिति अध्यक्ष कृष्ण बल्लभ केशरवानी, सचिव राजेंद्र राठिया, समिति सदस्य महेंद्र झरिया , ग्राम कोटवार सुबरन चौहान एवं परियोजना अधिकारी जीवन लाल भगत उपस्थित सभी किसानों एवं महिला समुहो को धन्यवाद ज्ञापित कर प्रशिक्षण समापन की घोषणा किया गया।।