अंधेरे में आशिक से मिलने की चाहत, पूरे गांव की बिजली काट देती थी प्रेमिका,गांव वालों ने……
छत्तीसगढ़

जय जोहार इंडिया TV न्यूज पोर्टल यूट्यूब चैनल पर बने रहे हमारे साथ
अंधेरे में आशिक से मिलने की चाहत, पूरे गांव की बिजली काट देती थी प्रेमिका, गांव वालों ने आपत्तिजनक हालत पकड़ा
बॉयफ्रेंड से मिलने के लिए एक लड़की अपने गांव की बिजली ही गुल कर देती थी.
इस वजह से उमस भरी गर्मी में गांववाले बेचैन रहने लगे.
गांव के कुछ लड़कों ने लाइट जाने की वजह का पता लगाया. इसके बाद ताक में बैठे गांववालों ने एक दिन अंधेरे में प्रेमी और प्रेमिका को रंगे हाथों पकड़ लिया.
बिहार के बेतिया से यह आश्चर्यजनक मामला सामने आया है.
जिले के नौतन में प्रीति नाम की एक लड़की अपने आशिक से मिलने के लिए पूरे गांव की पावर सप्लाई को काट देती थी.
बार-बार बिजली गुल होने की समस्या से गांववाले परेशान हो चुके थे.
बिहार के बेतिया से यह आश्चर्यजनक मामला सामने आया है. जिले के नौतन में प्रीति नाम की एक लड़की अपने आशिक से मिलने के लिए पूरे गांव की पावर सप्लाई को काट देती थी. बार-बार बिजली गुल होने की समस्या से गांववाले परेशान हो चुके थे.

गांव के मुखिया ने बताया क्या हुआ था
इस तरह कटवाती थी गांव की बिजली
बॉन्ड भरने के बाद पुलिस ने छोड़ा, परिवार शादी को राजी
इसी बीच, एक दिन बाहरी लड़का जब गांव में पहुंचा तो उसकी प्रेमिका ने फिर बिजली काट दी. लेकिन मौके की ताक में बैठे गांववालों ने रात के अंधेरे में प्रेमी युगल को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया. जिसके बाद युवक की जमकर पिटाई कर दी.युवक की पहचान पास के गांव के राजकुमार के रूप में हुई है. बताया गया कि मामला बढ़ने पर दोनों परिजनों की सहमति के बाद प्रेमी-युगल की थाने में शादी करा दी गई.

