मुख्य समाचार
कंवर यूथ क्लब (KYC) के सरगुजा संभागीय स्तर का मिलन समारोह सारासोर में हुआ संपन्न, KYC सूरजपुर कार्यकारणी का किया गया गठन।
छत्तीसगढ़, सूरजपुर

जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
कंवर यूथ क्लब (KYC) के सरगुजा संभागीय स्तर का मिलन समारोह सारासोर में हुआ संपन्न
29/12/2024 को KYC सूरजपुर कार्यकारणी का किया गया गठन।
गुल्लक देकर हर रोज एक रुपया अभियान का किया गया शुरुआत।
जय जोहार इंडिया TV न्यूज सूरजपुर। सूरजपुर जिला के युवाओं ने आज दिनांक 29/12/2024 को पर्यटन स्थल सारासोर में हर रोज एक रुपया अभियान को अपना समर्थन देते हुए,इस अभियान को कंवर समाज के हर घर तक पहुंचाने का प्रण लिया है। अभियान को सफल बनाने के लिए पूर्व डीएसपी जितेंद्र चंद्रवंशी(संस्थापक KYC (कंवर यूथ क्लब छत्तीसगढ़ ) के माताश्री के द्वारा बैठक में उपस्थित युवाओं एवं समाज के लोगों को गुल्लक देकर अभियान का शुरूआत किया गया, लगभग 50 से 60 गुल्लक समाज के लोगों को भेंट कर समाज को आर्थिक सामाजिक एवं शैक्षिक विकास करने के लिए अपील उनके द्वारा किया गया। समाज को संगठित कर मजबूत करने की दिशा में जिला सूरजपुर के इस प्रयास के लिए समाज के बड़े बुजुर्ग एवं शिक्षित अधिकारी कर्मचारी का भी समर्थन मिल रहा है।
KYC सूरजपुर कार्यकारणी का किया गया विस्तार
आपको बता दें कि सूरजपुर जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश पैकरा का संभागीय अध्यक्ष के रूप में मनोनय के बाद से KYC जिलाध्यक्ष का जगह बहुत दिनों रिक्त हो गया था। जिसको देखते हुए बैठक में उपस्थित संस्थापक KYC (कंवर यूथ क्लब छत्तीसगढ़) के माता श्री की उपस्थिति में सूरजपुर कंवर यूथ क्लब का जिलाध्यक्ष शिव पैकरा को बनाया गया है। वहीं महिला प्रभाग के लिए अमरकली पैकरा को जिलाध्यक्ष बनाया गया है। इसी प्रकार भानुप्रिया कंवर को ब्लॉक अध्यक्ष प्रतापपुर एवं हरीश पैकरा को ब्लॉक उपाध्यक्ष प्रतापपुर, अंकित पैकरा अध्यक्ष भैयाथान, शिवकुमार पैकरा अध्यक्ष ओड़गी।
संभागीय अध्यक्ष सत्यप्रकाश पैकरा ने बताया कि जैसे ही पूरे संभाग में KYC(कंवर यूथ क्लब) का ब्लॉक एवं जिला स्तरीय गठन पूर्ण हो जाएगा वैसे ही सरगुजा में संभागीय स्तर का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा। सभी जिलों में कार्यकारिणी गठन का कार्य तेजी से किया जा रहा है, बैठक में सामाजिक आर्थिक और सांस्कृतिक शैक्षिक विकास को लेकर विस्तृत चर्चा किया गया।
बैठक में बलरामपुर जिलाध्यक्ष यश पैंकरा,कोरिया जिला उपाध्यक्ष सुशील पैकरा,संभागीय अध्यक्ष सत्यप्रकाश पैकरा,सुभाष पैकरा जिलाध्यक्ष सरगुजा,लुण्ड्रा युवा प्रभाग अध्यक्ष लक्ष्मण पैकरा,राजीव पैकरा,विशाखा पैकरा,प्रमिला पैकरा,अंकित पैकरा,शिव पैकरा,भानुप्रिया कंवर,हरीश पैकरा,रश्मि पैकरा,अंचल पैकरा,सुमित्रा पैकरा,अर्पित पैकरा,ललित कुमार पैकरा,जमुना पैकरा,प्रतीक्षा पैकरा,सुनीता पैकरा,चित्रा पैकरा,पंकज पैकरा,विकाश पैकरा,कार्तिक पैकरा,माही पैकरा,इप पैकरा,प्रदीप पैकरा,डेविड धवन पैकरा,अरुण पैकरा,सहित सैकड़ों की संख्या में युवा प्रभाग के लोग उपस्थित रहे।।

