
जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
बलराम पोर्ते गोकुलपुर पंचायत के सबसे लोकप्रिय सरपंच पद की प्रत्याशी
जय जोहार इंडिया TV न्यूज, डेस्क खबर- तखतपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत गोकुलपुर इस बार पंचायत निर्वाचन वर्ष 2025 में आदिवासी ( अनुसूचित जनजाति ) हेतु आरक्षित हुआ है। इसके बाद से ही प्रत्याशियों ने अपनी दावेदारी पेश करना शुरू कर दिया है।बलराम पोर्ते ने भी सरपंच पद की दावेदारी पेश कर दी है।
बिलासपुर जिले की ग्राम पंचायत गोकुलपुर जो कि कुल वर्ष पहले ही स्वतंत्र पंचायत बना है। जो कि पहले ग्राम पंचायत भुंडा का आश्रित ग्राम था। जहां वर्षो के बाद सरपंच पद हेतु अनुसूचित जनजाति आरक्षित सीट घोषित हुआ है। जिससे समाज के साथ साथ पुरे ग्राम पंचायत प्रत्याशी को लेकर हर्ष का माहौल है।
इसी बीच बलराम पोर्ते जी ने सरपंच पद हेतु दावेदारी पेश कि है। जिससे समर्थकों में भारी उत्साह है। बलराम पोर्ते शिक्षित, मिलनसार , योग्य, अनुभवी युवा प्रत्याशी हैं। जो अपने समाज के साथ साथ क्षेत्र में अच्छी पकड़ रखता है।और जनहित के कार्यों में हमेशा सक्रिय रहते हैं। बलराम पोर्ते जी एक जनसेवक बन कर काम करना चाहते हैं। इन्होंने ग्राम पंचायत गोकुलपुर के समस्त जनता जनार्दन से समर्थन करने की विनम्र अपील की है।।

