मुख्य समाचार
छत्तीसगढ़ीया परंपरा गौरा गौरी पुजा में ढोल के साथ थिरकते नजर आये पुर्व विधायक हृदय राम राठिया
जय जोहार इंडिया TV

JAI JOHAR INDIA TV सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
छत्तीसगढ़ीया परंपरा गौरा गौरी पुजा में ढोल के साथ थिरकते नजर आये पुर्व विधायक हृदय राम राठिया
सतीश चौहान लैलूंगा
रायगढ़ /लैलूंगा :- के मोहनपुर में गौरा गौरी पुजा आयोजन किया गया जिसमें सब के दिल में बसने वाले क्षेत्र के लोकप्रिय पुर्व विधायक हृदय राम राठिया उपस्थित रहे । और जमकर ढोल बजाते थिरकते नजर आये कहा हम आदिवासियों का आस्था का प्रतीक है गौरा गौरी पुजा। आपको बता दें की छत्तीसगढ़ में विभिन्न प्रकार के त्योहार बनाये जाते हैं। वहां आदिवासियों की एक मुख्य त्यौहार गौरा गौरी पुजा है जो पुष पुनी के दिन ढोल नगाड़े कस्ताल नृत्यकर गौरा गौरी को मनाया जाता है यहां परंपरा सदियों से चला आ रहा है आज भी आदिवासी अंचलों में गौरा गौरी पुजा की बड़ी विशेषता है बड़े ही भव्य रुप से यहां त्योहार बनाया जाता था आदिवासियों की आस्था गौरा गौरी से जुड़ी हुई है।।

