
जय जोहार इंडिया TV न्यूज चैनल सबसे तेज न्यूज चैनल
हाथी के हमले से घायल हुए एक युवक की हुई मौत दूसरे का उपचार जारी
छाल रेंज में हाथी के हमले से आज फिर एक युवक की जान चली गई है। घटना को लेकर बताया जा रहा है की बीती रात करीब 9 से 10 बजे के बीच फसल रखवाली के लिए खेत जा रहे दो नवयुवकों का हाथी से हुआ सामना हो गया जिसमे हाथी के हमले में ग्रामीण पवन राठीया बुरी तरह जख्मी हो गया और हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई.जबकि दूसरा साथी राजेन्द्र राठीया जो एलिफेंट ट्रैकर है गंभीर रूप से घायल है। जिसका एक पैर टूट गया और उसका इलाज खरसिया अस्पताल में किया जा रहा है। आपको बता दे घटना छाल रेंज के हाटी-सिथरा के बीच रनाई नामक खेत के पास की बताई जा रही है, फिलहाल वन विभाग व पुलिस आगे की कार्यवाई में जुटी हुई है।


