
जय जोहार इंडिया TV भारत की सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
पोतरा पंचायत से मीरा राजेन्द्र सिदार कि भारी मतों से जीत
ग्रामीणों के जुबान पर खुशी की गीत, विगत 25 वर्षो से नहीं बदली थी रीत
शशि सिदार कि खास लेख
जय जोहार इंडियाTV/रायगढ़/लैलूंगा/ पोतरा पंचायत कि मीरा राजेंद्र सिदार कि भारी मतों से जीत हासिल कर चुके हैं, नवनिर्वाचित सरपंच मीरा राजेंद्र सिदार की 148 वोटों से शानदार जीत कर विजय हो गए, जनता उन भर विश्वाश व भरोसा जताया है, मीरा राजेंद्र सिदार को गांव की गरीब जनता ने गांव की विकाश करेगा और सभी सरकारी योजनाओं को लाभ दिलाने का मौका दिया है, गांव की युवाओं ने अपना भाई समझ कर अपना वोट दिया है, मीरा सिदार के पति राजेंद्र सिदार कई ऐसे कार्य किए हैं जो की सराहनीय है,पोतरा झंगनपारा में हेडपंप खराब हुआ था उस हैडपंप को मरम्मत करवाया और अपने हित का परिचय दिया , ऐसे अनेक कार्य कर ग्रामीणों का दिल जीत लिए हैं, मूलभूत सुविधाओं को जनता तक पहुचाने का कार्य करुंगा कहकर अपना परिचय दिया, गरीबों कि सरपंच और अमीरों की सरपंच में जमीन आसमान की फर्क बताया और ध्यान केंद्रित किए एवम गरीबों को शासन से राशन कार्ड बनवाने का कार्य करुंगा कहकर अपना परिचय दिया था,कई ऐसे मोहल्ले हैं जहां हेडपंप नहीं है, मैं सरपंच बन जाऊंगी तो सभी समस्याओं को दुर करूंगी कहकर लोगों को आश्वाशन दिए थे, और विकाश की गंगा बहा दिया जायेगा कहकर लोगों से वोट मांगा था और वही भोले भाले जानता ने उन्हें अपना परिचय दिया है और आज उन्हें सरपंच चुने, एक तरफ पुराने नेताओं की पूरी टीम लगी हुई थी,और एक तरफ मीरा राजेंद्र सिदार की नई सोच के भरोसे से जीत हासिल किए, मीरा राजेंद्र सिदार की सोच ने आज नया सरपंच मिला है और ग्रामीणों में भारी उत्साह नजर आई।

