मुख्य समाचार
किसानों के नाम पर फर्जी के सी सी लोन का हो सकता है बडा खुलासा अंधेर नगरी चौपट राजा के तर्ज़ पर हो रहा है काम
छत्तीसगढ़, रायगढ़

जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
जिला रायगढ़ घरघोडा
किसानों के नाम पर फर्जी के सी सी लोन का हो सकता है बडा खुलासा
अंधेर नगरी चौपट राजा के तर्ज़ पर हो रहा है काम
7100 क्युटल धान की कमी ने किसानों की खोली आंख
जय जोहार इंडिया TV न्यूज जिला रायगढ़ नवापारा टेन्डा मर्यादित सहकारी सेवा समिति के प्रबंधक मनोज कुमार गुप्ता का नाम आज हर छोटे बड़े किसानों के मुंह पर है जहां सरकार एक तरफ किसानों को हर हाल में सुविधा मुहैया कराने में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं वहीं दूसरी ओर ऐसे लोग गरीब भोले भाले आदिवासी किसानों को बहला फुसलाकर कर अपनी जेब मोटी कर रहे हैं वहीं जब इसकी जानकारी हमारे मित्र ने जमीनी स्तर पर सच्चाई जानना चाह तो कुछ किसानों ने नाम की गोपनीयता रखने के सर्त पर बताया कि उनके नाम पर अपैस बैंक में किसान के बिना पहुंचे जानकारी के उसके नाम पर के सी सी लोन हुआ है।
और आहरण भी हुआ वही कुछ किसानों का कहना है की हमने अभी तक किसी प्रकार का कोई खाद नहीं लिया है और हमारे नाम पर खाद वस्तु ऋण बना दिया गया है कुछ किसानों का तो यह भी कहना है सरकार की निगरानी में धान खरीदी किया गया है परन्तु इतनी बड़ी मात्रा में सरकार को चुना लगाना बहुत से सवाल खड़े करता है कौन है इसका खिलाड़ी।
*अभी तक कोई कड़ी कार्यवाही नहीं ना किसी प्रकार का कोई FIR रिपोर्ट दर्ज हुआ*
आने वाले समय में देखना होगा की किस तरह का कार्यवाही होता है व इसके पीछे और कौन कौन से लोगों का नाम आता है।

