मुख्य समाचार
ललित कोशले फिल्म्स के बैनर तले हिंदी सोंग रिलीज
देश प्रदेश के ताजा खबर के लिए बने रहे हमारे चैनल के साथ

जय जोहार इंडिया TV न्यूज पोर्टल यूट्यूब चैनल
ललित कोशले फिल्म्स के बैनर तले हिंदी सोंग रिलीज
जय जोहार इंडिया TV न्यूज पोर्टल यूट्यूब चैनल jaijoharindiatv.com धरमजयगढ़ रायगढ़ के प्रतिभाशाली कलाकार ललित कोशले जिनका की खुद का अपना स्टूडियो है जिसके बैनर तले हाल ही में एक नया हिंदी सोंग लेकर आये है जिसका टाइटल है तुझको मै भूलू ना ललित कोशले फिल्म्स यू ट्यूब चैनल में इस गाने को रिलीज किया गया है जिसमे खुद ललित कोशले मुख्य कलाकार के रूप है और महिला अभिनेत्री आकांशा दिनकर साथ में है ललित रायगढ़ छत्तीसगढ़ के निवासी होकर भी हिंदी गाने में अभिनय करने के इच्छुक है और इस विडियो में उनका काम सराहनीय है ललित कोशले ने मुंबई में रहकर एक्टिंग में महारत हासिल किये है
और आज रायगढ़ का नाम ऊँचा करने में लगे हुए है ललित और उनके टीम इस गाने को करीब एक साल से बनाने में लगे हुए थे इस गाने को स्वर दिए है समीर और संगीत दिए है नवीन महंत और समीर ने और इस गाने को डायरेक्ट किये है रायगढ़ के ही निवासी विशाल प्रकाश इनका भी काम डायरेक्टर के रूप में सराहनीय है इस गाने की खासियत ये है की ये गाना 13 मिनट का गाना है जिसमे आपको पहले ललित की एक्टिंग देखने को मिलेंगे उसके बाद एक प्यारा सा सोंग प्ले होगा और ललित ने बताया की ये सोंग दो पार्ट में लाया जायेगा जो की अब तक छत्तीसगढ़ में शायद ही हिंदी सोंग ऐसा बना होगा ललित कोशले के इस गाने में रायगढ़ के बहुत से कलाकार ने काम किया है जिनके नाम है नामिषा भट्ट, नवीन महंत, हिमांसु भास्कर, देबरून महतो, टीमन कोशले, वैभव निराला, शिवांशी, फुलराज।।

