अघरिया समाज क्षेत्र लैलूंगााका वार्षिक सम्मेलन हुआ वार्षिक सम्मेलन हुआ संपन्न
जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत का सबसे बड़ा न्यूज नेटवर्क का सबसे
शशि सिदार कि खास लेख
जय जोहर इंडिया TV न्यूज लैलूंगा:अखिल भारतीय अघरिया समाज क्षेत्र लैलूंगा में आदरणीय श्री क्षमेश्वर पटेल (पूर्व जज) विशेष अतिथि, श्री दिनेश चौधरी केंद्रीय कोषाध्यक्ष, श्री बिहारी लाल पटेल केंद्रीय महासचिव, जदुमणी पटेल अध्यक्ष लैलूंगा एवं उपस्थित सभी सामाजिक बंधुओं, महिलाओं, युवाओं की गरिमामय उपस्थिति में वार्षिक सम्मेलन (बालसभा) का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
सर्वप्रथम इष्टदेव भगवान श्री कृष्ण जी के चित्र पर सामाजिक बंधुओं व अतिथियों द्वारा फूल माला चढ़ाकर पूजा वंदना की गई। तत्पश्चात आसन ग्रहण कर अतिथियों का स्वागत पुष्पहार बैच लगाकर गमछा देकर सम्मानित किया गया।

मंच संचालन क्षमानिधी पटेल ने किया।
घरघोड़ा क्षेत्र के अध्यक्ष श्री नरेश पटेल ने अपने उद्बोधन में भोजन व्यवस्था की तारीफ की वित्तीय कोस व संरक्षक सदस्य बढ़ाने की बात कही लैलूंगा क्षेत्र में पांच सामाजिक भवन होने पर गौरवान्वित महसूस किए इसी कड़ी में श्री राजेश नायक अध्यक्ष रायगढ़ ग्रामीण ने भी समाज की परंपरा बनाए रखने की बात कही। व श्री प्रभु शंकर नायक अध्यक्ष पत्थलगांव ने युवाओं को रोजगार के लिए व्यापार की ओर अग्रसर होने की बात कही और केंद्रीय महासचिव श्री बिहारी लाल पटेल ने समाज की संविधान का पालन करने और कराने की बात कही। विशेष अतिथि श्री क्षमेश्वर पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे समाज के परंपरा रहन-सहन खान पान पूजा पाठ इन सबको अपने बच्चों को सिखाएं और बताएं कि हमारे समाज की पहचान इसी से है। और केंद्रीय प्रतिनिधि भूषण पटेल हर साल 13 सौ समाज को देने की बात कही इसके लिए धन्यवाद कहा और ऐसे ही कर्मचारी व पेंशनरों को सामने आने की बात कही।
कार्यक्रम को सफल बनाने में क्षेत्रीय समिति लैलूंगा के अध्यक्ष जदुमणी पटेल एवं कार्यकारिणी, परिक्षेत्र रायगढ़, तमनार, घरघोड़ा पत्थलगांव के अध्यक्ष एवं उनके कार्यकारिणी उपस्थित समस्त सामाजिक बंधुओं महिलाओं एवं युवाओं व ग्राम खैरबाहर के सामाजिक आयोजन कर्ताओं, आप सभी को बहुत-बहुत आभार एवं धन्यवाद।

