पोतरा ग्राम पंचायत का आंगनबाड़ी के छत से गिरा प्लास्टर बाल-बाल बचे बच्चे एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
छत्तीसगढ़,रायगढ़,लैलूंगा
पोतरा ग्राम पंचायत का आंगनबाड़ी के छत से गिरा प्लास्टर बाल-बाल बचे बच्चे एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
शशि सिदार कि खास लेख
लैलूंगा: पोतरा आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक (22403090117) बसोड़ पारा,दिनांक 12/04/25 शनिवार दोपहर 12 बजे गिरा प्लास्टर से बाल बाल बचे बच्चे एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, प्राप्त जानकारी अनुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जब आंगनवाड़ी केंद्र को बंद कर अपने घर लौट गए तब कि घटना बताई जा रही है यहीं कारण है कि घटना से जान माल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा ,अगर ये घटना आंगनबाड़ी केंद्र खुला रहता और छत से प्लास्टर गिरता तो शायद बड़ी अनहोनी हो सकती थी,मंगलवार को सुबह 07 बजे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता खोली तो देखा कि छत का आधा हिस्सा छत का प्लास्टर गिर के जमीन में बिखरा पड़ा हुआ नजर आया, साथ ही इस भवन का निर्माण जिस ठेकेदार ने किया था उसने गुणवत्ताविहीन बनाया था जिसके वजह से इस आंगनबाड़ी केंद्र में छत से प्लास्टर गिर गया, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कहे मुताबित मैं कई बार मरम्मत के लिए बाल विकाश परियोजना कार्यालय में आवदेन दी थी जो कि आज तक कोई अधिकारी इस पर नजर नहीं फेरी है, आज यहीं अनदेखा के कारण है कि देखते देखते ही आंगनबाड़ी केंद्र में से छत का प्लास्टर गिरता हुआ नजर आया यहीं कारण है कि आज भवन खंडर की तरह रह गया है, इसकी जानकारी गांव के मुखिया, उप मुखिया को भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने सूचना दी और गांव के मुखिया आंगनबाड़ी केंद्र में पहुंच कर आश्वासन दिए कि मरम्मत के लिए जल्द ही शासन को सूचनार्थ दे दिया जाएगा और और भवन मरम्मत कराया जाएगा कहा गया और फोन के माध्यम से बाल विकाश परियोजना सुपरवाजर को जानकारी दिए,


