मुख्य समाचार

रायगढ़ में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस….मंत्री ओपी चौधरी ने फहराया तिरंगा…उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को किया गया सम्मानित….. छाल तहसीलदार महेन्द्र लहरे भी सम्मानित..

Jai johar India TV न्यूज

सबसे तेज न्यूज नेटवर्क jai johar India TV न्यूज नेटवर्क
रायगढ़ में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस….मंत्री ओपी चौधरी ने फहराया तिरंगा…उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को किया गया सम्मानित….. छाल तहसीलदार महेन्द्र लहरे भी सम्मानित..
छत्तीसगढ़ /रायगढ़:- जय जोहार इंडिया TV 

 हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 75 वां गणतंत्र दिवस, वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी ने फहराया तिरंगा
शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम रायगढ़ में आयोजित हुआ जिला स्तरीय समारोह
स्कूली बच्चों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति, विभागों ने निकाली झांकी
उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को किया गया सम्मानित

जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क :- रायगढ़, 26 जनवरी 2024/ रायगढ़ में 75 वां गणतंत्र दिवस हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया। शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी ने झंडा फहराया। इसके पश्चात राष्ट्रगान का गायन किया गया व पुलिस बल, होम गार्ड्स, एनसीसी कैडेट्स व स्काउट गाईड्स की टुकडिय़ों द्वारा सलामी दी गई। वित्त मंत्री श्री चौधरी ने शांति के प्रतीक श्वेत कपोत तथा तिरंगे गुब्बारे आकाश में उड़ाये। इस मौके पर वित्त मंत्री श्री चौधरी ने मुख्यमंत्री के जनता के नाम संदेश का वाचन किया।

वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी ने सभी को गणतंत्र दिवस शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह पावन अवसर हमारे देश के महान संविधान की सफलता का सबसे बड़ा पर्व है। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम करते हुए देश को इस गौरवशाली मुकाम तक पहुंचाने वाले सभी विभूतियों को नमन किया। वित्त मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की नीतियों, योजनाओं, कार्यक्रमों और अभियानों के कारण विगत लगभग एक दशक में देश ने सभी क्षेत्रों में बड़ी-बड़ी सफलताएं अर्जित की है, जिसके कारण एक ओर जहां प्रत्येक देशवासी का माथा गर्व से ऊंचा हुआ है, वहीं दूसरी ओर पूरी दुनिया ने भारत का लोहा माना है, अनेक क्षेत्रों में भारत, विश्व का नेतृत्व कर रहा है। हमारे गणतंत्र की गौरवगाथा से देश और प्रदेश के विकास को नए पंख मिले है। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस पर हम सभी संकल्प ले कि अपनी भूमिका का हम सर्वश्रेष्ठ तरीके से निर्वहन करेंगे।

समारोह में 12 प्लाटून्स के द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई तथा विभिन्न विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं का जीवंत प्रदर्शन करते हुए झांकियां निकाली गई। इस दौरान वीर शहीदों के परिजनों को भी सम्मानित किया गया।

जिनमें शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी रायगढ़, शहीद आर.स्व.श्री लक्ष्मीनारायण राठिया धरमजयगढ़, शहीद आर.स्व.श्री बीरसिंह श्रीवास रायगढ़, शहीद प्र.आर.श्री राघवराम ओझा रायगढ़, शहीद आर.श्री सुखसाय भगत रायगढ़, शहीद आर.श्री शिव कुमार सिदार पुसौर, शहीद स्व.श्री तनिकलाल पटेल छाल, शहीद आर.स्व.श्री राजाराम एक्का कापू, शहीद एपीसी स्व.श्री पंचराम भगत लैलूंगा, शहीद प्लाटून कमाण्डर स्व.श्री गीताराम राठिया, रायगढ़ के परिजनों को सम्मानित किया गया।
गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि वित्त मंत्री श्री चौधरी द्वारा उत्कृष्ट कार्य के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार भी मंच पर उपस्थित रहे।

गणतंत्र दिवस समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल, नेता प्रतिपक्ष श्रीमती पूनम सोलंकी, श्री विजय अग्रवाल, श्री उमेश अग्रवाल, श्री गौतम अग्रवाल, श्री अरूणधर दीवान, सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्दर यादव, डीएफओ रायगढ़ स्टायलो मण्डावी, अपर कलेक्टर सुश्री संतन देवी जांगड़े, अपर कलेक्टर श्री राजीव कुमार पाण्डेय, आयुक्त नगर निगम श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी, जिला परिवहन अधिकारी श्री दुष्यंत रायस्त, ज्वाईंट कलेक्टर श्री डी.आर.रात्रे, ज्वाईंट कलेक्टर श्रीमती ऋषा ठाकुर, एसडीएम श्री गगन शर्मा, सीएसपी श्री अभिनव उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं नागरिकगण उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस समारोह का उत्कृष्टता पूर्वक संचालन प्राचार्य श्री राजेश डेनियल व व्याख्याता श्रीमती रंजीत कौर घई ने किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में ये रहे अव्वल

सांस्कृतिक कार्यक्रम में शास.नटवर इंग्लिश मीडियम स्कूल रायगढ़-प्रथम, साधुराम विद्या मंदिर रायगढ़-द्वितीय एवं संस्कार पब्लिक स्कूल रायगढ़ एवं ओपी जिंदल स्कूल रायगढ़ तृतीय स्थान पर रहे। साथ ही कार्मेल कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायगढ़ की विशेष सहभागिता रही। इसी तरह योगा में आदर्श ग्राम्य भारती स्कूल किरोड़ीमल नगर को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
ओ.पी. जिंदल स्कूल के ब्रास बैंड ने दी खास प्रस्तुति
गणतंत्र दिवस समारोह में 50 सदस्यीय ब्रास बैंड पहली बार शामिल हुआ। बैंड मास्टर इशिका पांडेय के नेतृत्व में बैंड ने मार्च पास्ट में हिस्सा लिया। जिसके पश्चात एक विशेष प्रस्तुति भी बैंड द्वारा दी गई। रिटायर्ड इंडियन नेवी पेटी ऑफिसर म्यूजिशियन श्री गंगाराम शर्मा ने बैंड को प्रशिक्षण दिया है।

सर्वश्रेष्ठ परेड प्रदर्शन में इन्हें मिला सम्मान
उत्कृष्ट परेड प्रदर्शन के लिए भी प्लाटून्स को भी सम्मानित किया गया। जिसमें जूनियर श्रेणी में प्रथम- एनसीसी नटवर इंग्लिश स्कूल रायगढ़ (बालिका), संस्कार पब्लिक स्कूल रायगढ़-द्वितीय एवं एनसीसी नटवर इंग्लिश मीडियम स्कूल रायगढ़ (बालक)तथा गल्र्स गाइड कार्मेल हिन्दी मीडियम स्कूल रायगढ़-तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह सर्वश्रेष्ठ परेड (सीनियर)में एनसीसी सीनियर डिवीजन (आईटीआई)-प्रथम, एनसीसी सीनियर डिवीजन (केजी कालेज)-द्वितीय एवं जिला पुलिस बल रायगढ़ तथा जिला महिला पुलिस बल-तृतीय स्थान पर रहे।
विभागों ने निकाली झांकी, जिला पंचायत को मिला प्रथम पुरस्कार

गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में शासकीय विभागों द्वारा झांकी का प्रदर्शन किया गया। जिसमें झांकी प्रदर्शन में जिला पंचायत रायगढ़ को प्रथम पुरस्कार मिला तो वहीं दूसरे स्थान पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायगढ़ तथा तृतीय स्थान पर यातायात रायगढ़ रहे। समारोह में उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें रायगढ़, सहायक संचालक मत्स्य पालन रायगढ़, सहायक संचालक उद्यान रायगढ़, कार्यपालन अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग रायगढ़, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग रायगढ़, जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़, वन मंडलाधिकारी रायगढ़, आयुक्त नगर निगम, उप संचालक कृषि विभाग रायगढ़, पुलिस विभाग रायगढ़ तथा लाइवलीहुड कालेज रायगढ़ द्वारा भी झांकियां प्रस्तुत की गई।
अधिकारी-कर्मचारियों को किया गया सम्मानित

परेड कमांडर-प्रशिक्षु आईपीएस श्री आकाश श्रीश्रीमाल एवं सेकेण्ड इन कमांड-प्रशिक्षु डीएसपी श्री अमन लखीसरानी को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इसी तरह तहसील कार्यालय खरसिया से तहसीलदार खरसिया श्री शिव कुमार डनसेना, तहसील कार्यालय छाल से प्रभारी तहसीलदार छाल श्री महेन्द्र लहरे, तहसील कार्यालय रायगढ़ से नायब तहसीलदार श्रीमती तृप्ति चंद्राकर, कार्यालय कलेक्टर रायगढ़ से सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख रायगढ़ श्रीमती प्रियंका राठिया, सीएससी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर रवि रश्मि सिंह, इंजीनियर एनआईसी श्री पवन कुमार, सहायक ग्रेड-2 कु.सरोजनी गड़तिया, सहायक ग्रेड-3 श्री उमेश यादव, सहायक ग्रेड-3 श्री अशोक सिंह, कार्यालय पुलिस अधीक्षक से नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव उपाध्याय एवं टीम, निरीक्षक रामकिंकर यादव एवं टीम, निरीक्षक श्री मोहन भारद्वाज, उप निरीक्षक डीपी साहू, सहायक उप निरीक्षक श्री प्रेमसाय भगत, सहायक उप निरीक्षक श्री चंदन सिंह नेताम, श्री राजेश पटेल, श्री अमित कंवर, श्री रवि श्रीवास, श्री सुरेन्द्र यादव एवं श्री विश्वरंजन पण्डा, कार्यालय सेनानी 6 वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल रायगढ़ से श्री प्रदीप इजारदार, कार्यालय वनमंडल धरमजयगढ़ से उप वनक्षेत्रपाल श्री सुकदेव प्रसाद राठिया, श्री जयप्रकाश एक्का, शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्रधान पाठक श्री शैलेन्द्र कुमार राय एवं मो.एम.एफ.फारूकी, आदिवासी विकास शाखा से सहायक संचालक सुश्री आकांक्षा पटेल एवं मंडल संयोजक श्री विनय चौधरी, आयुर्वेद कार्यालय से डॉ.संजीव पटेल एवं श्रीमती दीप्ति बाला, राजस्व विभाग खरसिया से श्री विष्णु प्रसाद यादव, श्री सुमेश कुमार, श्री प्रमोद पुरसेठ, श्री प्रकाश कुमार गुप्ता एवं कु.जयवंती सिदार, खाद्य शाखा रायगढ़ से श्री संतोष मिश्रा, सचिव कृषि उपज मंडी समिति घरघोड़ा श्री रमेश् गुप्ता, श्री श्याम पटेल, लोक निर्माण विभाग रायगढ़ संभाग से मानचित्रकार श्री यू.एस.लहरे, जिला जेल रायगढ़ से जेल प्रहरी श्री शिवचरण राठिया एवं श्री भानु प्रताप साण्डे, सैनिक कल्याण से श्री गोरेलाल बैंसवाड़े, कार्यालय जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी नगर सेना रायगढ़ से श्री सुरेश कुमार होता, श्री तिलक साय लांस, श्री सम्मेलाल सिदार, श्री संजय कुमार सिदार, श्री अरूण कुमार डनसेना, श्री मुन्ना लाल गोंड़, श्री सुकलाल सिदार, श्री पिलेश्वर सिदार, श्री संतराम सिदार एवं श्री अरूण कुमार सिदार, महिला बाल विकास विभाग रायगढ़ से श्री दूबी श्याम खडिय़ा, श्रीमती जयश्री नंदे, श्रीमती माधुरी गुप्ता एवं श्रीमती अंजनी राठिया, स्वास्थ्य कार्यालय से जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.भानूप्रताप पटेल, श्रीमती सुनीता यादव, कु.सोनिया राठिया, श्रीमती ज्योत्सना सरिता लाल, श्री मुकेश सिंह ठाकुर, सुश्री कमल खाण्डे, श्री फकीर मोहन पातर, डॉ.अशोक देवांगन, श्री डोलनारायण पटेल, श्रीमती पुण्यवती टोप्पो, श्री उत्तम सिंह सिदार, श्री जरासंघ साय पैंकरा एवं श्री धनसिंह यादव, नगर निगम से श्री रमेश तांती, श्री नरेन्द्र गुप्ता एवं श्री सुदर्शन उरांव, जिला पंचायत रायगढ़ से श्री महेश पटेल, श्री हरिशंकर पटेल, श्री राजेश महापात्र, श्री अर्जुन मेहेर, श्री श्रवण मरकाम, श्रीमती अशफा खान, श्री सनत नायक, श्री शेख शाहिदा, श्री जगदीश सिदार, श्री कार्तिकेश्वर यादव, श्रीमती उत्तरा बाई सिदार, श्री शौकीदास महंत, श्री अंशुमन बेहरा, श्री आशीष सोनकर, श्री राहुल भगत एवं श्री श्रवण श्रीवास्तव, कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यंात्रिकी सेवा रायगढ़ संभाग से श्रीमती रेवती नायक, कार्यालय सहायक संचालक उद्यान रायगढ़ से श्री अंकालू राम गांवड़े, कार्यालय संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक संत बाबा गुरू घासीदास जी स्मृति शासकीय चिकित्सालय रायगढ़ से श्री कृष्णा मनहर, पशु चिकित्सा सेवायें रायगढ़ से डॉ.सनत नायक, शास.पालीटेक्निक रायगढ़ से श्री विवेकानंद पटनायक, वनमंडल रायगढ़ से श्री गोकुल प्रसाद यादव, श्री शशि कुमार बंजारे, श्री हितेश कुमार डनसेना एवं श्री प्रेम सागर यादव को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button
Don`t copy text!