
डेस्क खबर- जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
दिनदहाड़े लाखों रुपए की हुई उठाई गिरी, पुलिस जांच में जुटी
दुर्ग में दिन दहाड़े 18 लाख रुपए की हुई उठाई गिरी
दुर्ग – गंजपारा दुर्ग में अज्ञात ने उठाई गिरी की घटना को दिया अंजाम।
घटना का सीसी टीवी फुटेज आया सामने।
कहना है जुपिटर गाड़ी की डिक्की में रखे थे 18 लाख रुपए।
रुपयों का मालिक किसी काम से दुकान में रुका।
उसी वक्त गाड़ी की डिक्की खोलकर अज्ञात ने रुपयों से भरा बैग किया पार पुलिस हर बिंदुओं पर कर रही जांच पुलिस को शक रेकी कर घटना को दिया गया अंजाम,
मामला सिटी कोतवाली थाने दुर्ग छत्तीसगढ़ की है।

