उज्जैन: मध्य प्रदेश में जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे वैसे सियासी माहौल गर्मा रहा है। इसी बीच उज्जैन के बड़नगर से कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल का वीडियो सामने आया है। वीडियो में विधायक ने मंच से दावा किया है उन्हें भारतीय जनता पार्टी ने 40 से 45 करोड़ का ऑफर दिया था। विधायक ने कहा कि बीजेपी ने उन्हें राज्य मंत्री का पद के ऑफर के साथ साथ नोटों से भरा एक कमरा देने की बात कही थी। लेकिन मैंने इस ऑफर को ठुकरा दिया।
इस वीडियो में विधायक मुरली मोरवाल कार्यकर्ताओं को कांग्रेस सरकार गिराने की वजह समझा रहे थे। वायरल वीडियो 30 जून का बताया जा रहा है। विधायक कांग्रेस की मंडल और सेक्टर कमेटी की बैठक में शामिल हुए थे।
कांग्रेस विधायक के इस वीडियो पर बीजेपी का कहना है कि मोरवाल को इस विधानसभा चुनाव में टिकट कटने का डर है। इसलिए खुद को ईमानदारी का सर्टिफिकेट दे रहे हैं। 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस के कई विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे। तब कांग्रेस ने बीजेपी पर हॉर्स ट्रेडिंग के आरोप लगाए थे।