मुख्य समाचार

सीहोर कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो मोटरसाइकिल चोर को किए गिरफ्तार 

जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क

जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क 

सीहोर कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो मोटरसाइकिल चोर को किए गिरफ्तार 

2 लाख की 04 मो सा जप्त

 

सीहोर से विक्की वरिवा की रिपोर्ट लेख

जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क 

 *घटना का संक्षिप्त विवरण* :-1 थाना कोतवाली अन्तर्गत फरियादी फहीम खान पिता नईम खान निवासी मछली मार्केट सीहोर ने बताया की रूद्र हॉस्पिटल बरखेड़ी सीहोर में नर्सिंग स्टाफ का काम करता हूं कल दिनांक 30.04.24 बुशरा क्लीनिक के पास किराए के मकान के सामने अपनी मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स एमपी 37 ze 1922 को सुबह करीबन 10:00 बजे लॉक लगाकर खड़ी की थी इसके बाद करीबन दोपहर 2:00 बजे देखा तो खड़े किए हुए स्थान पर मेरी मोटरसाइकिल नहीं थी फिर मैं आसपास तलाश किया कोई पता नहीं चला तलाश करने के बाद

थाना रिपोर्ट को आया रिपोर्ट की फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली पर अपराध क्रमांक 317/24 पारा 379भादवि का अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध पंजीबद्ध किया गया।

2. दिनांक 23.05.24 को फरियादी ओम प्रकाश पुरवइया पिता बीरबक्श पुरवइया निवासी राठौर मोहल्ला गंज सीहोर ने थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट लिखाई की बजाज प्लैटिना मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी37zb 5682 को निर्माण धीन मकान के बाहर सुबह करीबन 9:00 बजे हैंडल लॉक कर खड़ी कर दी लंच करने के लिए दोपहर करीबन 1:00 बजे जब मैं तथा मेरा भाई लखन पुरवइया दोनों बाहर आए तो देखा कि मेरी उक्त मोटरसाइकिल नहीं थी जिसे मैं आसपास तलाश किया कोई पता नहीं चल कोई अज्ञात चोर मेरी मोटरसाइकिल चोरी कर ले गया

मोटरसाइकिल को अभी तक तलाश करता रहा नहीं मिलने पर थाना रिपोर्ट को आया हूं फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली पर अपराध क्रमांक 373/24 धारा 379 भादवी का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

3. दिनांक 16/12/23 को फरियादी रामभरोस बिजावर पिता हरि नारायण बिजावर निवासी सैकड़ा खेड़ी तुलसी आंगन कॉलोनी सीहोर ने अपनी एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल एमपी 37 ms 3836 से टाउन हॉल ड्यूटी के लिए गया था मैंने अपनी मोटरसाइकिल टाउन हाल के सामने लॉक करके करीब 12:00 बजे खड़ी कर दी थी बाद ड्यूटी के शाम करीबन 6:00 बजे मैंने मेरी मोटरसाइकिल को जहां पर खड़ी की थी वहां जाकर देखा नहीं मिली ।

जय जोहार इंडिया TV न्यूज चैनल के साथ बने रहे

मेरी मोटरसाइकिल को कोई अज्ञात व्यक्ति टाउन हॉल के सामने से चोरी कर ले गया है फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली पर अपराध क्रमांक 903/23 धारा 379 भादवी का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

4. दिनांक 17/05/24 को शाम करीबन 6:00 बजे फरियादी मोहम्मद वसीम पिता इदरीश मियां निवासी जूनियर वादी कस्बा सीहोर ने बताया की मैं अपने काले रंग की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 04 qc 1668 से बस स्टैंड सैकड़ा खेड़ी रोड पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से पैसे निकालने गया था

मोटरसाइकिल को बाहर खड़ी कर अंदर एटीएम में चला गया करीबन 15 मिनट बाद पैसे निकाल कर आया तो देख मेरी मोटरसाइकिल खड़ी किए स्थान पर नहीं दिखाई मैंने आसपास तलाश वह आसपास वालों से पूछा कोई पता नहीं चल मेरी मोटरसाइकिल को में आज दिनांक तक तलाश करता रहा कोई अज्ञात चोर मेरी मोटरसाइकिल को चोरी कर ले गया है मोटरसाइकिल नहीं मिलने पर थाना रिपोर्ट को आया हूं रिपोर्ट करता हूं फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली पर अपराध क्रमांक 410/24 धारा 379 भादवी का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया

 प्रकरण की गंभीरता को देखते हुऐ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मयंक अवस्थी द्वारा अतिरिक पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग एवं नगर पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री निरजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में चोरी करने वाले अज्ञात आरोपियों की पतारसी के लिये निरीक्षक गिरीश दुबे के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी।

दौराने पतारसी सीसी टीव्ही कैमरो की मदद एवं मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर संदेही भरत मेवाड़ा पिता मेहरबान सिंह मेवाडा उम्र 35 साल निवासी ग्राम मोलगा थाना इछावर हाल लखन कुशवाहा का बगीचा किराए का मकान गंज थाना कोतवाली एवं मनोज मेवाडा पिता मोर सिंह मेवाडा उम्र 21 साल निवासी ग्रामराजू खेडी थाना मंडी जिला सीहोर से पूछताछ करने पर उक्त व्यक्तियों द्वारा मिलकर मछली मार्केट सीहोर, चाणक्यपुरी सीहोर, टाउन हॉल के सामने छावनी सीहोर, पंजाब नेशनल बैंक एटीएम के सामने सैकड़ा खेड़ी रोड सीहोर से कुल चार मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया ।

 *पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही*:- प्रकरण में निरीक्षक श्री गिरीश दुबे के नेतृत्व में कोतवाली टीम द्वारा आरोपीगणो को पुलिस अभिरक्षा में लेकर आरोपी के मेमोरेण्डम के आधार पर चोरी की गई मोटरसाइकल जप्त किया जाकर आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया जिन्हे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाकर जिला जेल सीहोर भेजा गया। गिरफ्तार . *आरोपीगण के नाम* : – (1) भरत मेवाड़ा पिता मेहरबान सिंह मेवाडा उम्र 35 साल निवासी ग्राम मल का थाना इछावर हाल लखन कुशवाहा का बगीचा किराए का मकान गंज थाना कोतवाली जिला सिहोर (2) मनोज मेवाडा पिता मोर सिंह मेवाडा उम्र 21 साल निवासी ग्राम राजू खेड़ी थाना मंडी जिला सीहोर

*सराहनीय भूमिका :-* उक्त चोरी का पर्दाफाश एंव आरोपीगणो की गिरफतारी मे निम्नलिखित पुलिस अधीकारी एवं कर्मचारियो का महत्वपूर्ण योगदान रहा। प्रभारी निरीक्षक गिरीश दुबे,उनि मनोज मालवीय,स उ नि माधोसिंह, प्र आर182 महेंद्र कुमार प्रधान आरक्षक पंकज, प्रधान आरक्षक जितेंद्र वर्मा, म प्रधान आरक्षक मंगेश मीणा,आर.266 चंद्रभान सेन, सैनिक मुकेश सोनीका महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button
Don`t copy text!