मुख्य समाचार
छाल क्षेत्र में लगातार ट्रैफिक जाम….ग्रामीण परेशान…..कब होगी हमारी निदान….- महेन्द्र सिदार
(कीदा) छत्तीसगढ़, रायगढ़, धरमजयगढ़ छाल,

जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
छाल क्षेत्र में लगातार ट्रैफिक जाम….ग्रामीण परेशान…..कब होगी हमारी निदान….- महेन्द्र सिदार
जय जोहार इंडिया TV न्यूज रायगढ़ जिला के धरमजयगढ़ विकासखंड अंतर्गत एसईसीएल छाल उपक्षेत्र कोई पहचान की मोहताज नहीं है। जहां आय दिन कुछ न कुछ विषय को लेकर सुर्ख़ियों में बनी रहती है। अभी विगत कुछ दिनों से लगातार मुख्यमार्ग को बाधित करने को लेकर सुर्ख़ियों में बनी हुई है। आपको बता दें कि एसईसीएल छाल उपक्षेत्र में कोयला लोड लेने वाली वाहनों ट्रक ट्रेलर द्वारा मुख्य मार्ग में कही भी अपने वाहन खड़ा करके सड़क मार्ग को बाधित कर दे रहे है। जिस पर एसईसीएल प्रबंधन भी कोई ठोस कदम उठाते नजर नहीं आ रही है। और न ही कोई ट्रांसपोर्टर इस समस्या को ध्यान देते है। जिससे छाल बस्ती तक लंबी कतार बनी रहती है। जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों को समस्या साथ ही सड़क किनारे के व्यापारियों को परेशानी झेलना पड़ रहा है।
वही मुख्य मार्ग में जाम की वजह से नवापारा प्रतिबंधित मार्ग में कई ट्रक ट्रेलर चल रही है। जिससे सड़क किनारे के लोग परेशान है।
आदिवासी नेता महेन्द्र सिदार – हमने कई बार इस विषय को लेकर आंदोलन भी किया है और चक्का जाम भी किए थे। पर आज तक उस समस्या की समाधान नहीं हो पाई है। हम संविधान को मानते है आग्रह कर रहे है कि समस्या की समाधान हो ।

