मुख्य समाचार
बड़ी खबर कापू थाना क्षेत्र में जहां एक बाईक सवार युवक की गिरकर मौके पर हुई मौत
देश विदेश के खबर लिए बने रहे हमारे साथ

जय जोहार इंडिया TV न्यूज पोर्टल यूट्यूब चैनल
बाईक से गिरकर मछली ब्रिकेता की मौत, क्षेत्र में मची हड़कंप!
बड़ी खबर कापू थाना क्षेत्र से निकलकर सामने आ रही है, जहां एक बाईक सवार युवक गिरकर मौके पर मौत
पुरा मामला धरमजयगढ के कापू थाना क्षेत्र के ग्राम पेलमा और घोघरा गांव के मध्य बने पुलिया के पास की बताई जा रही है।
जय जोहार इंडिया TV न्यूज पोर्टल यूट्यूब चैनल jaijoharindiatv.com धरमजयगढ़:- रायगढ़/धरमजयगढ़:- जानकारी अनुसार युवक भोजपुर गांव का निवासी बताया जा रहा है,जो कि गांव गांव पहुंच कर मछली बेचने का काम करता था, और इसी दरमियान रोज के तरह घर से सुबह मछली बेचने के लिए निकला था।जो कल शाम घर नहीं लौटा,जिसके बाद घरवालों ने फोन के माध्यम से संपर्क करने पर फोन स्विच ऑफ आ रहा था।
और वहीं आज सुबह ही पेलमा गांव से फोन पर आया,कि युवक का पेलमा गांव के पास बाईक सहित पुलिया से नीचे नदी में गिरकर मौत हो चुकी सुचना पर घरवालों का होश उड़ गए।
वहीं घटना को लेकर परिवारजनों ने घटनास्थल पहुंचे, वहीं परिजनों ने 112 की टीम सुचना दे दी है। खबर लिखे जाने तक पुलिस टीम नहीं पहुंच पाई है।

