कलेक्टर ने सेजेस कोटमीकला में अध्ययन-अध्यापन,रखरखाव, साफ-सफाई का जायजा लिया
जय जोहार इंडिया TV

प्रदेश के सबसे तेज न्यूज नेटवर्क जय जोहार TV न्यूज नेटवर्क के साथ बने रहे…
गौरेला पेंड्रा मरवाही : कलेक्टर ने सेजेस कोटमीकला में अध्ययन-अध्यापन,रखरखाव, साफ-सफाई का जायजा लिया
*प्रमोद कुमार सोनवानी* – पेंड्रा (जय जोहार इंडिया TV) कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया ने आज धान उपार्जन केंद्रों के निरीक्षण के दौरान स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय कोटमीकला का भी निरीक्षण किया। उन्होने कक्षा 9 वीं, 10वीं, 11वीं एवं 12वीं क्लासरूम में अध्ययनरत बच्चों से पढ़ाई-लिखाई एवं शिक्षकों की उपस्थिति के बारे में पूछताछ की। उन्होने बच्चों के पठन-पाठन पर विशेष ध्यान देने और बेहतर परीक्षा परिणाम लाने शिक्षकों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने शाला परिसर में रखे पुराने फर्नीचर्स को रिपेयरिंग एवं पॉलिशिंग कर उपयोग में लाने के निर्देश शाला प्रबंधन को दिए। उन्होंने कम्प्यूटर कक्ष सहित अन्य कक्षों का अवलोकन किया और नियमित रूप से साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए।


