मुख्य समाचार
लैलूंगा ब्लॉक में पंचायत सचिवाें कि हड़ताल जारी, सभी लैलूंगा ब्लॉक से सरपंचों ने दिया समर्थन
छत्तीसगढ़,रायगढ़, लैलूंगा

लैलूंगा ब्लॉक में पंचायत सचिवाें कि हड़ताल जारी, सभी लैलूंगा ब्लॉक से सरपंचों ने दिया समर्थन
जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
शशि सिदार कि खास लेख
जय जोहार इंडिया टी वी न्यूज: रायगढ़-रायगढ़ जिले के जनपद पंचायत लैलुंगा के सभी ग्राम सचिव 17 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे हुए हैं। यह हड़ताल प्रदेश पंचायत सचिव संघ के प्रांतीय आह्वान पर की जा रही है। अब सचिवों के इस आंदोलन को नवनिर्वाचित सरपंच संघ का समर्थन मिला है। शनिवार दोपहर को सरपंच सरपंच संघ अध्यक्ष शिवप्रकाश भगत, सहित अन्य सरपंच कमलेश सिंह दिवान, ललिता भगत, डमरूधर सिदार,भुनेश्वरी सिदार,मीरा राजेंद्र सिदार, पुर्णिमा भुनेश्वर सिदार,सघन नाग, गोदावरी लोकेश्वर उपसरपंच, इत्यादि सरपंच धरना स्थल पहुंचे। उन्होंने सचिवों के आंदोलन को समर्थन दिया। समन्वय समिति ने कहा कि सचिव ग्राम पंचायत की रीढ़ की हड्डी होते हैं। वे सरपंच के सबसे बड़े सहयोगी हैं। केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जमीन पर उतारने का काम सचिव ही करते हैं।समिति ने कहा कि वे पंचायती राज व्यवस्था से लंबे समय से जुड़े हैं। सचिवों की मेहनत और कार्य क्षमता को अच्छी तरह जानते हैं। पंचायत में सचिव के बिना कोई भी काम पूरा नहीं हो सकता। सचिवों की हड़ताल से पंचायत की समस्याएं हल नहीं हो पा रही हैं। नवनिर्वाचित सरपंचों को अब तक प्रभार भी नहीं मिला है। सरपंच समन्वय समिति ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मांग की है कि चुनाव में मोदी गारंटी के तहत सचिवों के शासकीयकरण की मांग को तुरंत पूरा किया जाए, ताकि पंचायतों में बेहतर काम हो सके। समिति ने बताया कि 30 मार्च को बिलासपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कार्यक्रम प्रस्तावित हुआ है

