मुख्य समाचार

संकुल केन्द्र पोतरा विकास खंड लैलूंगा के बच्चे ग्रीष्मकालीन अवकाश में समर कैंप का आनंद लेकर सीखने की गति को तेज कर रहे

जय जोहार इंडिया TV भारत के तेज उभरते लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क 

जय जोहार इंडिया TV भारत के तेज उभरते लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क 

संकुल केन्द्र पोतरा विकास खंड लैलूंगा के बच्चे ग्रीष्मकालीन अवकाश में समर कैंप का आनंद लेकर सीखने की गति को तेज कर रहे

 

सतीश चौहान की लेख लैलूंगा 

 

जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क रायगढ़ जिले के लैलूंगा:- शिक्षा विभाग के निर्देशो का पालन करते हुए दिनांक 20/05/2024 से समर कैंप प्रारंभ किया समर कैंप के प्रथम दिवश पर बच्चो ने स्वस्थय जीवन शैली कैसे अपनाएँ शब्द जोड़कर स्वंय से कविता लिखना स्वंय से पहाड़ा बनाना, द्वितीय दिवश में खाद्य प्रणाली को अपनाना रिस्ते नातादारी के संबंध में ज्ञान, किचन गार्डन निर्माण,जल स्त्रोत को कैसे रखे स्वच्छ,तीसरे दिवश में रंगोली बनाना चित्रकला करना, आकार पहचान करना स्वंय से कविता लेखन करना सीखा, पोतरा संकुल में समर कैंप संचालन करने में ग्राम पंचायत पोतरा के सरपंच मनमोहन सिदार,ग्राम पंचायत खेड़ामा के सरपंच श्रीमती देवमती सिदार,शाला प्रबंध समिति अध्यक्ष जनार्दन प्रधान,सुकुतराम भगत राकेश चौधरी ने भरपूर सहयोग दे रहे हैं

समर कैंप को विधिवत संचालन करने में संकुल केंद्र पोतरा के शिक्षक धनुर्जय नायक,कुंतीदेवी नाग ,प्रेमसाय यादव तोषप्रधान श्यामा भगत ,दिलीप सिदार,पार्वती भगत,जयप्रकाश सिदार ,भुजबलनंदग्वाल भरपूर सहयोग दे रहे हैं

दिनांक 22/05/2024को संकुल केन्द्र पोतरा में कोएक्टिवीटी कराने के पश्चात संकुल प्राचार्य टीकाराम गुप्ता, संकुल समन्वयक पंकज पटनायक द्वारा काम करके आनंद कैसे प्राप्त करें असीमित क्षमता और अपार संभावनाएं कैसे प्राप्त करें पर चर्चा कर बच्चों को मोटीवेशन फिल्म आई एम कलाम फिल्म प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया

बच्चे आनंद लेते हुए फिल्म देखे तथा आत्मसात किए समर कैंप के अंत में शैक्षिक समन्वयक पंकज पटनायक द्वारा बच्चों को कहा गया कि पंचम दिवश पर सभी बच्चों को ब्लॉक मुख्यालय ले जाकर बैंक पोस्ट आफिस,थाना,ए.टी.एम.से पैसा कैसे निकालते हैं सभी बिंदु को समरकैंप के दौरान सिखाया जायेगा तथा बच्चों से आग्रह किया गया कि आपके गांव में अन्य गांव से भी बच्चे मेहमान आए हैं उनको भी बुलाकर लाने को कहा गया।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button
Don`t copy text!